Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में उचित मार्ग पर अधिक जोर दे रखा गया है। घर में मौजूद प्रत्येक कमरों का एक अपने ही खास तरह का महत्व है। वहीं, खास बात ये है कि प्रत्येक कमरों को लेकर कुछ अहम और जरूरी नियम कानूनों के बारे में डिटेल में बताया भी गया है। दरअसल, घर में मौजूद हर एक कमरे का अपना एक अलग ही महत्व है। जिन्हें यदि अपना लिया जाता है तो व्यक्ति के जीवन में किसी तरह कि कोई समस्या नहीं आती है।

वहीं, वास्तु शास्त्र में रसोई घर यानि कि किचन को लेकर कुछ अहम और जरूरी नियम और कानूनों के बारे में बताया गया है। जिन्हें अगर अपना लिया जाए तो वास्तु के अनुसार किसी भी तरह कि कोई समस्या नहीं होती है। यदि जाने अनजाने में कुछ बातों को मान लिया जाए, तो व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ता जाता है। नजर अंदाज करने पर व्यक्ति को कई तरह के खामियाजा का भुगतान करना पड़ सकता है।

यदि वास्तु के जानकारों के मुताबिक मानें तो इसका सीधा असर न केवल रसोई के ऊपर पड़ता है बल्कि ये चीजें आर्थिक रूप से भी व्यक्ति को कमजोर बना देता है। मान्यता है कि भूल से भी रसोई में इन वस्तुओं को उल्टा करके नहीं रखना चाहिए। अगर रसोई में इन बर्तनों को रख दिया तो परिवार में लड़ाई और कयामत आ सकती है और व्यक्ति को कंगाली तक का सामना करना पड़ सकता है। वो कौन से हैँ ऐसे दो बर्तन ये आगे हम बतायेंगे।

बताते चलें कि वास्तु शास्त्र में ऐसे नियम और कानूनों के बारे में बताया गया है जो व्यक्ति को आने वाली दिक्क़तों और समस्यायों के बारे में पहले से अवगत कराके उन समस्यायों को दूर कर सकते हैँ। उनमें से एक है कि इन बर्तनों को भूल कर भी उल्टा न रखें।

कड़ाही को न रखें उल्टा 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो व्यक्ति को भूल कर भी कड़ाही कभी भी उलटी नहीं रखनी चाहिए। यदि जाने अनजाने में आप इस कार्य को करते हैँ तो व्यक्ति को घर में आर्थिक तंगी के साथ नेगेटिविटी का सामना भी करना पड़ सकता है।

तवा न रखें उल्टा 

वास्तु शास्त्र में ऐसे नियमों और कानूनों के बारे में बताया गया है जो व्यक्ति को आने वाली दिक्क़तों से बचा सकते हैँ। भूल कर भी रसोई में तवे को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। ऐसे में अगर आप इस तरह के काम करते हैँ तो आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इस तरह से व्यक्ति का कर्ज बढ़ सकता है। व्यक्ति को ग़रीबी का सामना भी करना पड़ सकता है।