Vastu Tips: वास्तु शास्त्र कहता है कि हर चीज का असर हमारे जीवन पर पड़ता है। जैसे कि रंग भी आपकी ऊर्जा और काम करने के परफॉरमेंस पर असर डालते हैं। ऐसे में रंगों का ध्यान रखना जरूरी है। पर कई बार लोग भूलकर अपने डेस्क पर ऐसे रंग को रख लेते हैं। इससे हमारी ऊर्जा पर असर पड़ता है। इसके साथ ही करियर में आगे बढ़ने में रूकावट आती है। आइए जानते हैं कि अपनी काम करने वाली डेस्क पर किन कलर को नहीं रखना चाहिए।
डेस्क पर न रखें काली रंग की चीजें
काले रंग को नेगेटिव एनर्जी से जुड़ा हुआ माना जाता है। अगर आप डेस्क पर काले रंग चीजें रखते हैं तो आपको हरदम अकेलापन महसूस होगा। इससे आपके ऊपर ऐसा असर पड़ेगा कि आप सही फैसला नहीं ले पाएंगे। आप डेस्क पर काले रंग की डायरी, पेन होल्डर, लैपटॉप केस या डेस्क मैट नहीं रखना चाहिए। आप काले की जगह नेवी ब्लू कलर चुन सकते हैं।
डेस्क पर रखें ब्राउन कलर की चीजें
ब्राउन कलर देखने में तो अच्छा लगता है, लेकिन इसे डेस्क पर न रखें। ब्राउन कलर को वजह से हमेशा सुस्त रहेंगे। इसके साथ ही आपके रूटीन पर असर पड़ेगा। आपके अंदर मोटिवेशन की कमी आएगी। इसलिए इस रंग की चीजों को डेस्क पर न रखें। जैसे कि ब्राउन कलर की पुरानी फाइलें, पुराने रंग की ड्रॉअर या डेस्क ऑर्गनाइजर आदि को डेस्क पर न रखें। इसकी बजाय आप हल्के वुडन शेड्स या क्रीम रंग को इस्तेमाल कर सकते हैं।
डेस्क पर रखें लाल रंग की चीजें
लाल कलर को अग्रेशन यानी क्रोध का प्रतीक माना जाता है। अब मान लीजिए आप गुस्सा हैं तो लाल कलर आपके गुस्से को और बढ़ाएगा। डेस्क पर लाल रंग की चीजें रखने से चिड़चिड़ापन, गुस्सा और ध्यान की कमी आदि चीजें होने लगती हैं। इसकी बजाय आप पिंक या व्हाइट कलर की चीजें रख सकते हैं।
जैसे कि बताया डेस्क पर इन तीन कलर पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसकी वजह आपके काम में कोई कमी नहीं आएगी। इसके साथ ही करियर ग्रोथ पर भी असर नहीं पड़ता है। आप खुद भी जाकर अपने पंडित से संपर्क कर सकते हैं।