नई दिल्लीः कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह से ही सोने की कीमतों ( Gold Price) में कमी देखने को मिली. 24 कैरेट वाला गोल्ड 75321 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया. सोमवार के अपेक्षा मंगलवार दोपहर को सोना काफी सस्ता हो गया है. इसे बड़ी गिरावट के तौर माना जा रहा है. किसी शख्स की शादी या ब्याह होने जा रहा है तो मार्केट में ग्राहक सोना-खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं. आगामी दिनों सोना-चांदी के दाम (Gold-Silver Price) बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है. इसलिए आप जल्द खरीद कर सकते हैं.
सभी कैरेट वाले सोने की कीमत
सर्राफा बाजार में 999 प्योरिटी (24 कैरेट) गोल्ड का रेट घटकर 75321 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इसके साथ ही 995 प्योरिट (23 कैरेट) वाले सोने की कीमत 75019 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रएंड करती दिखी. 916 प्योरिटी (22 कैरेट) गोल्ड का भाव घटकर 68994 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है.
750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले सोने की कीमत 56491 रुपये प्रति तोला के हिसाब से दर्ज किया गया है. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) गोल्ड का रेट घटकर कुल 44063 रुपये प्रति दस ग्राम पर रह गया है.
सोमवार की शाम क्या रहे गोल्ड के रेट?
बीते दिन सोमवार की शाम 999 प्योरिटी गोल्ड की कीमत 76840 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती दिखी थी. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत की बात करें तो 76532 रुपये तोला पर दर्ज की गई थी. 916 प्योरिटी गोल्ड का दाम 70385 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया था. 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 57630 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 44951 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था.
चांदी की कीमत
देश के सर्राफा बाजारों में मंगलवार को चांदी की कीमतों में भी रिकॉर्डतोड़ गिरावट देखने को मिली. 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत गिरकर 88305 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई है. इसके साथ ही एक दिन पहले सोमवार को 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत 90859 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करती दिखी थी.