नई दिल्लीः कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली, जिससे ग्राहकों की उम्मीदों को झटका लगा. वैसे भी शादियों की बेला शुरू हो चुकी है, जिसके चलते सर्राफा बाजारों (Sarrafa Bazaar) में ग्राहकों की भीड़ी उमड़ रही है. अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें.

इसकी वजह कि अगर आपने सर्राफा बाजार (Sarrafa bazaar) में जल्द गोल्ड नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं. मार्केट से सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदने से पहले आप आप पहले की रेट जानकारी जुटा सकते हैं, जो ग्राहकों के लिए किसी बड़े झटके की तरह होगा. आपने गोल्ड खरीदने में समय खराब किया तो महंगाई का सामना करना पड़ सकता है.

फटाफट जानें सभी कैरेट सोने की कीमत

भारतीय सर्राफा मार्केट (Indian Sarrafa bazaar) 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price) बढ़कर 74808 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. सोमवार की शाम 995 प्योरिटी (23 कैरेट) वाले सोने की कीमत (Gold Price) 74508 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. इसके अलावा 916 प्योरिटी (22 कैरेट) वाले सोने का प्राइस (Gold Price) बढ़कर 68524 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है.

इसके साथ ही 750 प्योरिटी (18 कैरेट) गोल्ड की कीमत (Gold Price) में इजाफा हुआ, जिसके बाद 65106 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) वाले सोने के दाम(Gold Price) 43763 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है. इसके अलावा चांदी के रेट में भी बंपर इजाफा देकने को मिला है. 999 प्योरिटी वाली चांदी बढ़कर 89289 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया

शुक्रवार की शाम क्या रहे थे गोल्ड के रेट?

पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 73739 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया था. इसके साथ ही मार्केट में 23 कैरेट गोल्ड का रेट 73444 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. 22 कैरेट सोने का प्राइस 67545 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा.

18 कैरेट वाले गोल्ड का प्राइस 55304 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था. 14 कैरेट वाले सोने का रेट 43137 रुपये प्रति दस ग्राम बिका था. चांदी की कीमत सोमवार के मुकाबले शुक्रवार को काफी सस्ती रही थी. 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत 87103 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करती दिखी थी.