नई दिल्लीः भारतीय मार्केट (India Market) में Maruti Suzuki Alto K10 गजब लुक के साथ धमाल मचा रही है. आम लोगों से लेकर नौकरी पेशा तक की पहली पसंद बनी हुई है. अगर आप Maruti Suzuki Alto K10 खरीदना चाहते हैं बजट कम है तो फिर चिंता ना करें. गाड़ी की खरीदारी करने के लिए शोरूम से दूसरा फॉर्म्यूला भी अपना सकते हैं.
ग्राहक सेकेंड हैंड मॉडल (Second Hand Model) की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. इस गाड़ी को गजब लुक और बेहतरीन माइलेज (Mileage) के लिए जाना जाता है.भारत में कुछ ऐसी संस्थाएं हैं जहां सेकेंड हैंड मॉडल (Second Hand Model) बड़े स्तर पर बेचे जा रहे हैं. Maruti Alto K10 की खरीदार करने का अवसर निकाला तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे ऑफर नहीं आते हैं.
Maruti Alto K10 सस्ते में खरीदें
भारत में टूटी-फूटी सड़कों से लेकर चमचमाते हाईवों पर धमक छोड़ने वाली Maruti Alto K10 को OLX से बहुत ही कम कीमत में खरीदकर घर ला सकते हैं. गाड़ी का मॉडल 2013 है, जिसे आप कुल 1.10 लाख रुपये में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.
OLX से खरीदारी करने पर एक मुश्त पूरी रकम चुकानी होगी. सबसे जरूरी बात कि किसी तरह के फाइनेंस प्लान (Finance Plan) का फायदा भी नहीं मिलने जा रहा है रहा है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. आपने बिक्री करने का मौका निकाला तो फिर चूक जाएंगे.
Maruti Alto K10 का माइलेज
दमदार Maruti Alto K10 गाड़ी की खरीदारी करने का मन हैं तो फिर देर नहीं करें. इस वेरिएंट का माइलेज 20.91 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसके भीचर्स भी एकदम शानदार हैं. गाड़ी का इंजन भी काफी क्षमतावान है. यह गाड़ी 5 सीटर है, जिसका लुक युवाओं लड़कों से लेकर लड़कियों की पहली पसंद बना हुआ है.
शोरूम में कितनी कीमत?
अगर आप दिल्ली शोरूम से Maruti Alto K10 की खरीदारी करना चाहते हैं तो पूरी कीमत भरनी पड़ेगी. गाड़ी की कीमत 3.99 लाक रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल (TOP Model) 5.96 लाख रुपये तक निर्धारित किया गया है. इसे आप लाल सफेद, नीले और काले कलर में खरीदने का सपना का सपना साकार कर सकते हैं.