मात्र 1 लाख से शुरू करें 5 बिजनेस, हर महीना 50 हजार तक होगी तगड़ी कमाई, जानिए कैसे?

नई दिल्लीः अगर आप को लाइफ में कुछ बड़ा करना है। जिसके लिए कोई बिजनेस की तलाश में है। जिसे कम निवेश में शुरु किया जा सकें, तो आप के लिए हम लाए है, ऐसे स्मॉल इनवेस्ट बिजनेस आईडिया जो 1 लाख में शुरु हो सकते है। जिसके लिए कुछ ज्यादा अनुभव या लोगों की जरुरत नहीं है। कुछ तो ऐसे काम हैं, तो महिलाएं भी कर सकती है। ये तो पक्का हैं कि इन 5 टॉप बिजनेस आइडिया में एक तो जरुर पंसद आएगा, जिसे आप शुरु कर सकते हैं।

नमकीन और अचार बिजनेस

आजकल सुबह या शाम के समय चाज के साथ नमकीन को खूब खाया जाता है। गांव से लेकर शहरों में इस समय टेस्टी नमकीन की मांग है। तो वही भारत में खाने में अगर अचार नहीं है, तो खाना अधूरा सा रहता है। इन काम को शुरु कर सकते हैं। जिसके लिए ₹50,000 से ₹90,000 तक की लागत आएगी। जहां तक कमाई की बात है, तो ₹20,000 तो शुरुआत में होने लगेगी। घर में महिलाएं भी इस काम को कर सकती है। क्योंकि महिलाए इस काम को बखूवी कर सकती है। घर बैठो रोजगार मिल सकता है।

चाय और स्नैक्स स्टॉल

आप जरुर मार्केट या कहीं शहर कस्वे में जाते होगें को चाय के स्नैक्स खाते होगें, क्या आप ने सोचा है कि इस काम को करके कमाई करें। लोगों को पता नहीं है कि ऐसे छोते बिजनेस में कमाई कितनी होती है। अच्छी भीड़भाड़ वाली जगहों पर ऐसे खानें पीने की शॉप खूब चलती हैं। जिससे आप को चाय और स्नैक्स स्टॉल को मामूली निवेश में शुरु कर सकते हैं। जिससे कमाई डेली की ₹1,000 से ₹2,000 तक होने लगेगी।

मोबाइल रिपेयरिंग और एक्सेसरी शॉप

अगर आप को थोड़ी बहुत तकनीक में रुचि हैं, तो मोबाइल रिपेयरिंग शॉफ खोल सकते हैं। जिसके लिए आप नो कही से सीखना होगा, जब कमाई होगी तो हजारों में एक ग्राहक से ही आएगें, इस काम में निवेश की बात हैं, तो लगभग 1 लाख रुपए खर्च हो जाएगें, जिसे कमाई ₹50,000 प्रति माह तक होगी। आप एक्सेसरी भी रख सकते हैं।

गिफ्टिंग/कस्टम प्रिंटिंग शॉप

इस समय बर्थेडे पार्टी, वेडिंग एनिवर्सरी से लेकर कई प्रोग्राम होने लगे है। इस मौके पर गिफ्टिंग देने का चलन जोरों पर है। जिससे आप फोटो लैम्प, कॉर्पोरेट गिफ्ट्स, कस्टम मग, टी-शर्ट, फ्रेम, कुशन का काम शुरु कर सकते हैं। इस काम के मशीन जैसे बड़े खर्च के लिए 1 लाख रुपए लग जाएगें, तो नही इसका सीजन हर समय चलता रहा है।

मशरूम फार्मिंग

अगर आप एग्रीकल्चर से जुड़े हुए हैं, तो मशरूम फार्मिंग कर सकते हैं। आप मौसम के अनुसार मशरूम की किस्म लगा सकते हैं। जिससे कमाई बंपर होती है। क्योंकिस शादियों, बर्थेडे पार्टी, वेडिंग एनिवर्सरी पार्ट के मौके पर लोगों के खाना बनाता है। जिससे कई खानों के प्रकार में मशरूम भी खूब पंसद की जाने लगी है। छोटे स्तर में मशरूम उगाने के लिए 50,000 रुपए का खर्चा आएगा। जब मशरूम तैयार हो जाएगी तो ₹15,000 से ₹45,000 प्रति बैच कमाई होती है।