नई दिल्लीः देश में पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी सरकारी बैंक में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने एक बड़ा फैसला किया है। अब ग्राहकों के खाते पर मिनिमम बैलेंस न होने पर जुर्माना नहीं लगेगा। बैंक ने अपने ग्राहकों को यह बड़ी खुशखबरी दी है। जिससे अब हर महीने ग्राहकों के खाते पर पड़ने वाला बोझ नहीं लगेगा। जिससे जीरो बैलेंस पर लोग अपने खाते को ऑपरेट कर सकेंगे। बैंक ने यह फैसला 1 जुलाई से लागू कर दिया है, जिसका फायदा ग्राहक उठा सकते हैं।
दरअसल बैंकिंग सुविधाओं के मद्देनजर ग्राहकों पर इन दिनों काफी बड़े बोझ डाले जा रहे थे। जिसमें खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर चार्ज काट लिया जाता था। जिससे ग्राहकों का बैंकों के प्रति नकारात्मक नजरिया बनता था। अब देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहक अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत दे रही है।
पीएनबी ग्राहक जीरो बैलेंस पर उठांए लाभ
अगर आप का पीएनबी में खाता है, तो जीरो बैलेंस पर बैंकिग सेवा का लाभ उठां सकते हैं। अब ग्राहक के खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी बैंक की मूलभूत सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। जिससे खाताधारक पैसा जमा करना-निकालना,नेट बैंकिंग, यूपीआई लेनदेन,पासबुक अपडेट और अन्य डिजिटल सुविधाएं शामिल हैं। बैंक कम और निम्न आय वर्ग लोगों को बैंकिंग से जोड़ने का काम कर रही है। पहले लोग ऐसे चार्ज होने पर खाता नहीं खोल पाते थे, क्योंकि खाते में एक निश्चित रकम बना रखनी होती थी, जिसे अब पीएनबी ने समाप्त कर दिया है।
तो वही बैंक के इस कदम से देशभर में लाखों खाताधारकों को सीधा फायदा होगा। जिसमें बुजर्ग, स्टूडेंट, महिलाएं, नौकरी पेशे व्यक्ति है। हालांकि ध्यान देने वाली बात बैंक की यह नियम सिर्फ सेविंग खाते पर लागू है। जिससे कंरट खाते में में निमय लागू नही है।
एजुकेशन लोन पर बैंक ने दी सौगात
आप को बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने उच्च शिक्षा के लिए लोन आवेदकों को राहत दी है, जिससे बैंक की ओर से विद्यालक्ष्मी योजना के तहत जारी होने वाले एजुकेशन लोन पर ब्याज दरों 0.2 फीसदी की कटौती थी। देश में सरकार के द्धारा विद्यालक्ष्मी योजना संचालित की जा रही है, जिसमेंत छात्रों को शिक्षा मुहैया कराने के मकसद से लाखों रुपए का लोन लिया जा सकता है।