पति को कैंसर हो गया, सोचा अब क्या करें… फिर शुरू की खेती, बंजर जमीन पर यह फैला उगाकर 1 करोड़ का बिजनेस बनाया

हम यहां इस खबर में ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं, जिसने बंजर जमीन पर खेती शुरू करके करीब 1 करोड़ रुपये के टर्नओवर का बिजनेस शुरू कर दिया। हम जिस महिला की बात कर रहे हैं उसका नाम रीवा सूद है। रीवा ने जब खेती करनी शुरू की थी तब उनके पति को कैंसर हुआ था। रीवा इस दौरान ने हिम्मत नहीं हारी नहीं बल्कि कई मुश्किलों के वाबजूद रीवा सूद खेती करके अच्छी कमाई कर रही हैं। आइए रीवा रीवा सूद के बारे में जानते हैं।

पति को हो गया था कैंसर
जब पति की कैंसर हुआ तो रीवा सूद की जिंदगी में काफी बदलाव आया। रीवा के पति का कहना है कि उनको आंत का कैंसर रासायनिक खाद और कीटनाशकों के इस्तेमाल से उगाई गईं सब्जियों और फलों की वजह से हुआ। इसके बाद रीवा को केमिकल फ्री खेती करने का विचार आया।

रीवा हिमाचल प्रदेश में जन्मी और उनकी पढ़ाई-लिखाई और नौकरी दिल्ली में की। जब पति को कैंसर हुआ तो वो गांव वापस आ गएऔर यहां पर रहकर केमिकल फ्री खेती करने के बारे में सोचा।

बंजर जमीन में खेती शुरू की
रीवा सूद ने इस बंजर जमीन पर ड्रैगन फ्रूट उगाने के बारे में सोचा। इसे एक पथरीली जमीन पर आसानी से ऊगा सकते हैं। साथ ही इसे उगाने के लिए पानी की कम जरूरत होगी। साल 2017 में रीवा सूद ने गांव की 5 एकड़ बंजर जमीन पर 2000 ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाएं। रीवा ने प्राकृतिक उर्वरकों का इस्तेमाल किया है और बंजर जमीनों को उपजाऊ बना दिया। इसके बाद रीवा ने 70 एकड़ जमीन पर खेती करना शुरू कर दिया। अब उनके खेत में 30,000 पेड़ हैं।

बता दें कि रीवा ने लोकल मार्केट में 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ड्रैगन फ्रूट बेचा। इसके साथ ही प्राकृतिक जूस जैसे प्रोडक्ट बेचना शुरू कर दिया। इस तरह रीवा ने इस बिजनेस से 1 करोड रुपये का बिजनेस खड़ा कर दिया।