India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो कि मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड स्टेडियम में हो रहा है। दूसरे दिन टीम इंडिया 358 रन ही बना पाई। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी गजब की बल्लेबाजी पेश की। टीम के दो खिलाडियों ने काफी तेजी से रन बनाएं। जैक क्रॉली और बेन डकेट दोनों ने मिलकर पहले विकेट में 166 रनों की साझेदारी की। इधर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल के प्लान पर सवाल उठाया और गेंदबाजी को खराब बताया।
रिकी पोंटिंग ने उठाया सवाल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि मैं काफी हैरान हूं कि शुभमन गिल ने नए गेंद से मोहम्मद सिराज की बजाय अंशुल कंबोज को मौका दिया। उनको पता है कि इस सीरीज में सिराज का खेल कैसा रहा है। आपको पता है कि इंग्लैंड कैसे शुरुआत करने वाला है।
मेरा मानना है कि इसमें सबसे अनुभवी और अच्छे गेंदबाजों की मदद लेनी चाहिए थी। गेंदबाजों ने काफी ख़राब गेंदबाजी की, खासतौर पर बेन डकेट को जो लेग साइड में गेंद डाली गईं उनपर काफी चौके लगे। जबकि आपको पता है कि वहां गेंद नहीं डालना चाहिए।
बेन डकेट-जैक क्रॉली ने की रनों की बारिश
इंग्लैंड के बेन डकेट और जैक क्रॉली जबरदस्त जोड़ी ने काफी अच्छी शुरूआती की। हालांकि दोनों बल्लेबाजों ने शतक पूरा नहीं कर पाए। बेन डकेट ने गेंदों में 94 रन बनाएं, जिसमें उन्होंने 13 चौके लगाए। वहीं क्रॉली ने 84 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। अंशुल कंबोज ने बेन डकेट का विकेट लिया। वहीं क्रॉली का विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया। दोनों खिलाडी शतक तो पूरा नहीं कर पाए, लेकिन अपनी टीम को काफी मजबूती दिलाई।
इंग्लैंड के बने 225 रन
दूसरे दिन खेल खत्म होते ही इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाकर 225 राण बनाए थे। अभी ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज अंशुल कंबोज और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।