SBI Credit Card Rule change. देश में अगर कोई सबसे बड़ी बैंक है, तो भारतीय स्टेट बैंक है। जिसके करोड़ों की संख्या में ग्राहक हैं, तो वही अब एबसीआई ने तो क्रेडिट कार्ड पर ऐसे नए नियम ला दिए है,जो हर ग्राहकों को जरुर जानने चाहिए, जिससे परेशानी और चार्ज से बचा जा सकें। एसबीआई कार्ड्स ने मिनिमम पेमेंट ड्यू (MAD), कई चार्जेस और 1 करोड़ का बीमा कवर जैसे नियम है।
अगर आप एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक हैं तो आज यानि कि 15 जुलाई मंगलवार से एसबीआई कार्ड्स पर कुछ जरुरी और बड़े निमय अपडेट हो गए है। जिसका असर कार्ड धारकों पर सीधा होगा। एसबीआई कार्ड्स ने मिनिमम पेमेंट ड्यू (MAD) की कैलकुलेशन के तरीके में बदलाव किया है। जिससे नए तरीके से बिल की गणना होगी, जिसमें अब हर महीने फाइनेंस चार्ज, फीस, जीएसटी जैसी सभी रकमों का पूरा भुगतान MAD में जोड़ा जाएगा। जिससे पहले कम बिल के पेय करने से काम चल जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा ग्राहर को ज्यादा रकम हर महीने देनी होगी ताकि डिफॉल्ट खाता ना हो।
अब इस तरीके से होगी MAD की कैलकुलेशन
बैंक ने नए निमय को लेकर ग्राहकों को नोटिफाई कर दिया है, तो वही 15 जुलाई से क्रेडिट कार्ड का मिनिमम पेमेंट ड्यू नए फॉर्मूले से निकाला जाएगा जिसकी जानकारी आप यहा जान सकते हैं।
100% जीएसटी
100% EMI की राशि
100% शुल्क/फीस
100% ब्याज/फाइनेंस चार्ज
ओवरलिमिट राशि (अगर है)
बाकी बचे बिल का 2% हिस्सा
यहां पर बैंक ने साफ बताया है कि पहले कम पेमेंट से काम चल जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ग्राहक को ज्यादा भुगतान करना होगा, वरना कार्ड में पेमेंट के लिए बची रकम बढ़ती जाएगी।
अब नहीं मिलेगा 1 करोड़ का बीमा कवर
आमजौर पर बैंक अपने क्रेडिट कार्ड और एटीएम कार्ड पर 1 करोड़ तक का बीमा प्रदान करते है। जिससे SBI कार्ड्स पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का फ्री हवाई दुर्घटना बीमा मिलता था। हालांकि बैंक ने यह भी सुविधा अब बंद करने जा रही है। नए नियम के तहत कुछ कोब्राडेट कार्ड भी शामिल है। जिसकी लिस्ट हम यहां पर दे रहे है। एसबीआई कार्ड पर 15 जुलाई 2025 से एसबीआई कार्ड माइल्स प्राइम पर मिलने वाला 1 करोड़ रुपये और एसबीआई कार्ड प्राइम पर मिलने वाला 50 लाख रुपये का फ्री हवाई दुर्घटना बीमा अब नहीं मिलेगा। तो वही बैंक यहां पर और भी कार्ड पर एयर एक्सीडेंट कवर बंद कर रही है, जिसकी लिस्ट यहां पर है। इन कार्ड्स पर 11 अगस्त 2025 बीमा नहीं मिलेगा।
UCO Bank SBI Card ELITE
Central Bank of India SBI Card ELITE
KVB SBI Signature Card
Allahabad Bank SBI Card ELITE
PSB SBI Card ELITE
KVB SBI Card ELITE