नई दिल्लीः देश में आमतौर पर 25 से 30 उम्र में लोग कमाई करने लगते है। जिससे नौकरी या बिजनेस में मिलने वाली रकम से हम सेविंग करने की सोचते हैं। हालांकि इस समय लोगों के पास में इतने खर्च है, जिससे सेविंग तो दूर की बात है। अगर आप इन नियम को फॉलो को करते है, तो जिदंगी में कार,घर,बच्चों की पढाई और शादी तक के लिए चिंता मुक्त हो जाते है। इन टिप्स को अपनाने से मोटा फंड बन जाता है, बल्कि दुसरों से नहीं मांगना पड़ता है।
इंश्योरेंस खरीदें
लोग जब कमाई करने लगते हैं, तो आपको जल्द से जल्द बीमा ले लेना चाहिए। जिससे आप और परीवार के सदस्य कवर हो जाते है। बता दें कि लाइफ इंश्योरेंस के साथ हेल्थ इंश्योरेंस भी लेना चाहिए। परिवार में कब किस समय बिमार हो जाए पता नहीं होता है, गंभीर बीमारी होने पर तो लोगों के पास में रखी सेविंग पूरी तरह से खत्म हो जाती है। अगर आप बचत को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो जरुर हेल्थ इंश्योरेंस लें।
समय पर करें लें रिटायरमेंट प्लानिंग
अगर आप सरकारी नौकरी कर रहे हैं, तो सरकारी पेंशन स्कीम में रकम जमा होती है। हालांकि आप को बता दें कि कोई गैर सरकारी सेक्टर में काम कर रहा है, तो यहां पर कई योजनाएं संचालित हो रही है, जिसमें निवेश कर सकते हैं। जैसे एनपीएस, सेविंग स्कीम में पीपीएफ आदि है।
घर और कार की प्लानिंग
अगर आप की अभी-अभी नौकरी लगी है, तो आप के लिए घर और कार को लेकर प्लानिंग भी बहुत जरूरी है। जिससे आप को सेविंग करनी चाहिए जिससे जब जरुरत हो तो पैसा निकाल पाए। और कार घर को खरीदने का सपना पूरा हो। हालांकि जो सरकारी या बड़ी कंपनी में.नौकरी करते हैं तो लोन रियायत दरों पर मिल जाता है। तो ही घर को खरीदने के लिए आप को सरकारी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। जिससे कम बजट में घर बनाने में मदद होगी।
बच्चों की पढाई और शादी के लिए करें इन्वेस्टमेंट
इन्वेस्टमेंट से बड़े-बड़े काम किए जा सकते हैं। अगर आप की 30 की उम्र हो गई है, तो यहां पर कम अवधि वाले बचत योजनाओं में निवेश करना शुर करें। जिससे आप को कार खरीदने के लिए पैसे , घर खरीदने के लिए पैसे , बच्चों की शिक्षा और शादी के लिए जैसे काम के लिए पैसा मिल जाएगा। आप एफडी जैसे योजना में निवेश कर सकते हैं।
मोटे रिटर्न के लिए यहां करें निवेश
आप के नौकरी से मिले पैसे को मोटे रिटर्न के लिए यहां पर निवेश कर सकते हैं। जिससे एसआईपी,पोस्ट ऑफिस स्कीम में लगा सकते हैं। यहां पर सैलरी का 20 या 30 फीसदी हिस्सा लगाएं जिससे मोटा फंड बन सकें।