यात्री गण कृपया ध्यान दें! इमरजेंसी कोटा टिकट पर बदल गया निमय

नई दिल्लीः देश में इंडियन रेलवे इस समय ऐसे कई जरुरी नियमों में बदलाव कर रहा है। जिससे हर यात्री को जरुरी बदलाव के बारे में जानना चाहिए। रेलवे इस समय यात्रियों के यात्रा करने पर कोई परेशानी ना आए, सुविधा और सहुलियत मिले तो नए-नए कदम उठा रहा है। अब रेलवे ने इमरजेंसी कोटा (EQ) टिकट से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है, जिससे इमरजेंसी के समय जरूरतमंद यात्रियों को सीट मिलने में आसानी होगी। हालांकि इनके बारे में आप जानना होगा, तभी फायदा उठा सकते हैं।

हर रोज लाखों की संख्या में लोग भारतीय रेल से अपनी यात्रा करते है, जिससे नए-नए निमय से आप को बड़ी सुविधा मिलती है। अगर आप को जरुरी काम के वजह से अर्जेंट में जाना पड़ जाए, तो रेलवे की इमरजेंसी कोटा (EQ) टिकट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

इमरजेंसी कोटा (EQ) टिकट पर ये है नया नियम

रेल मंत्रालय ने इमरजेंसी कोटा (EQ) टिकट पर नए निर्देशों जारी किए है, जिसमें अब EQ कोटे में टिकट पाने के लिए सफर से एक दिन पहले तय समय सीमा में आवेदन करना अनिवार्य होगा। हालांकि पहले ऐसा नहीं था, अब ट्रेन छूटने के दिन इस कोटे के लिए टिकट अप्लाई नहीं कर सकेंगे।

आप यहां पर उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं कि यदि कोई ट्रेन रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच रवाना होती है। तो यात्रि को यहां पर दिन के 12 बजे तक EQ के तहत रिक्वेस्ट करनी होगी। जिससे आप की टिकट हो सकें। यदि ट्रेन का प्रस्थान समय दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे के बीच है, तो इस कोटे में टिकट के लिए पिछले दिन शाम 4 बजे तक रिक्वेस्ट करनी होगी। लोगों के लिए ध्यान देने वाली बात तो यह कि नए निमय के अनुसार यात्रियों की लास्ट मिनट पर EQ सीट की उम्मीद कम हो गई है।

जुलाई में लागू हो गए ये नए निमय

भारतीय रेलवे अब नए दौर में अच्छी से अच्छी सुविधाए दे रहा है, जिसके लिए अब ऐसे जरुरी नियम बदल गए है। अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। जिससे यात्रियों को वेटिंग लिस्ट की जानकारी जल्दी पता चल जाएगी।

अब कंप्यूटराइज्ड काउंटर या एजेंट के जरिए तत्काल टिकट की बुकिंग कराने जा रहा है, तो इसके लिए OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा IRCTC से टिकट बुक करने के लिए आधार जरूरी बना दिया गया है।