UPI New Rules: Paytm, GPay और PhonePe यूजर्स के लिए जरूरी खबर! 1 अगस्त से बदल रहे UPI के नियम

UPI New Rules: आज के समय डिजिटल पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया है। अब जो लोग Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। 1 अगस्त के बाद इन ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म कोलेकर बड़ा नियम बदलने वाला है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

1 अगस्त से कौन से नियम बदलेंगे

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से UPI सिस्टम को ज्यादा तेज, सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने के लिए नया नियम लागू करने का निर्णय लिया। इन नियमों से कुछ काम लिमिटेड हो जाएंगे, जिससे कि सिस्टम पर ज्यादा दवाब पड़ता है। जैसे कि कई बार बैलेंस चेक करना या ट्रांजैक्शन स्टेटस को रिफ्रेश करना आदि।

कौन से नियम बदलेंगे?

अब के बाद एक दिन ज्यादा से ज्यादा 50 बार ही आकउंट बैलेंस चेक सकते हैं।
आपके मोबाइल नंबर से संबंधित बैंक अकाउंट्स को हर दिन सिर्फ 25 बार ही देख सकेंगे।
एक ट्रांजैक्शन का स्टेटस सिर्फ 3 बार ही देख सकेंगे और हालांकि हर बार 90 सेकेंड इंतजार करना होगा।
अब Netflix, EMI या बिजली बिल जैसे ऑटो पेमेंट्स को तय समय पर ही कर पाएंगे।

NPCI का कहना है कि अप्रैल और मई 2025 में UPI सिस्टम पर ज्यादा दवाब पड़ा, जिसकी वजह से कई ट्रांजैक्शन देर से हुए या फेल हो गए। इसके पीछे यूजर्स के द्वारा बार-बार बैलेंस चेक या स्टेटस रिफ्रेश करना जैसे कारण हैं। अब ये नियम ऐसे ही दवाब को कम करने के लिए बनाया गया है। वहीं जो व्यापारी AutoPay के माध्यम पेमेंट लेते हैं तो उन्हें अपने सिस्टम को नए टाइम स्लॉट्स के मुताबिक भुगतान करना पड़ सकता है। वहीं आम उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल रिचार्ज या सब्सक्रिप्शन जैसी सर्विस पहले के जैसे ही रहेंगी।

आज के समय अब UPI सिर्फ एक सुविधा नहीं रही है, बल्कि डिजिटल दुनिया का बेहद अहम हिस्सा बन चुकी है। अब इस सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए NPCI नए नियम लागू कर रहा है।