नई दिल्लीः देश में डिजिटल इंडिया के वजह से बैंकिंग का कामकाज में बड़ी सहूलियत हो गई है। जिससे घर बैठे न केवल खाता खोला जा सकता है। बल्कि जरूरी स्कीम में निवेश भी शुरू किया जा सकता है। अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है। तो बैंक की शानदार सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। बैंक ने अपने मोबाइल से ही बेटियों के निवेश की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने का ऑप्शन दिया है। आप को बैंक जाने की कोई जरुरत नहीं है।
ऐसे अभिभावक या माता-पिता जो अपनी बेटी के भविष्य के लिए चिंतित रहते हैं। तो अभी से ही निवेश शुरू कर सकते हैं। जिससे पढ़ाई और शादी तक के खर्च के लिए मोटा फंड जमा हो सकता है। देश में आमतौर पर बेटी के लिए कोई योजना नहीं थी। जिससे सरकार ने बेटी के उत्थान के लिए योजना संचालित की है। कोई माता-पिता यहां पर खाता खोल सकते हैं।
जानिए क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
मोदी सरकार के द्वारा संचालित हो रही यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। जो खासतौर पर बेटियों की पढ़ाई और शादी के खर्चों के लिए बनाई गई है। इससे में अभिभावक खाता खोलकर बच्ची के जन्म से ही कुछ निवेश शुरू कर सकते हैं। जो योजना के मैच्योर होने पर मोटा रिटर्न मिलेगा बल्कि जो कमाई होगी टैक्स की छूट भी मिलेगी। मौजूदा समयमें 8.2% का ब्याज मिल रहा है। आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है। जिससे कोई टैक्स नहीं देना होता है।
घर बैठे ऐसे खोलें SSY में खाता
बैंकों ने इस समय कई सर्विस को ऑनलाइन ऑप्सन दे दिया है, जिससे SSY में खाता के लिए बैंक ब्रांच जाने की कोई जरुरत नहीं है। माता-पिता अपनी बेटी के नाम PNB ONE ऐप से Sukanya Samriddhi Account खोल सकते हैं। जिसका प्रोसेस यहां पर बताया गया है।
सबसे पहले मोबाइल में PNB ONE ऐप खोलें और लॉगिन करें।
ऐप के मेनू से Services ऑप्शन सेलेक्ट करें।
अब आप को Govt. Initiative सेक्शन मिलेगा। जहां पर सरकारी योजना दिखेगीं।
इसके बाद में Sukanya Samriddhi Account Opening का ऑप्सन दिख जाएगा।
स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट कर दें।
SSY अकाउंट की जानकारी
ध्यान रहें कि PNB के अगर ग्राहक है, तो खाता खोल सकते है, बेटी के जन्म के बाद बेटी की उम्र 10 साल से पहले खाला खोल सकते हैं। योजना में कम के कम 250 रुपए और अधिकतम एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। बता दें कि योजना में बेटी के पढाई और शादी होने पर पैसे निकाल सकते हैं।