नई दिल्लीः देश में एक समय था जब लोग बिजनेस करने के बजाय नौकरी पर ध्यान देते थे, हालांकि अब ऐसा नहीं है। लोग नौकरी को छोड़कर अपने घर से कोई अच्छा करोबार करने की ठानते है। अगर आप उनमें से एक हैं, जो कोई बिजनेस के दम पर अमीर बनना चाहते हैं, तो ये बिजनेस आईडिया आप के लिए है। जिसे शुरु करने के लिए मोटी रकम नहीं बल्कि मात्र 50,000 रुपए तक चाहिए। इन छोटे बिजनेस को घर से ही शुरु कर सकते हैं।
देश में जैसे-जैसे लोगों की कमाई बढ़ी है, तो आजकल की जीवनशैली बदल गई है। लोग खाने और कपड़ों पर बेहताशा खर्च करने लगे है। जिससे आप के लिए मौका है, यह कोई बड़ा बिजनेस शुरु करने के लिए, जिसे आप घर के आसपास ही कर सकें। हम आप को दो ऐसे कारोबार बता रहे है, जिसमें कम निवेश से महीने के 30,000 रुपए को बन ही जाएगें।
अचार का व्यापार
देश में दो तरह के ग्राहक होते है, जिसमें बड़ी कंपनियों की चीजें खरीदते तो दूसरी और परंपरागत तरीके से बनाई गए चीजें खरीदते है। जिसमें अचार तो स्वाद पर निर्भर करता है। लोगों को पंसद आ जाए तो खरीदने के लिए दुकान और ब्रांड के पीछे पड़ जाते है।
भारत में खाने के संग अचार को बड़े सादगी के साथ खाया जाता है। जिससे अचार की मांग सालभर बनी रहती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम जगह, अचार बनाने की सामग्री, और अच्छे पैकेजिंग की जरुरत होगी। आप को इसमें ज्यादा कुछ खर्च नहीं करना होता है। अचार बनाने की सामग्री और मेहनत लगती है। मुनाफा तो महीने में 30,000 रुपए तक हो सकता है।
कपड़ों का कारोबार
आजकल कपड़ों का कारोबार खूब फलफूल रहा है। क्योंकि भारत में त्योहार हों, शादियां हों या कोई विशेष अवसर पर लोग नया पहनना पसंद करते हैं। गांव, कस्बों, छोटे शहरों में रेडीमेड कपड़े बेचने का बिजनेस एक शानदार विकल्प हो सकता है। आप कहीं बड़े शहर से 40 से 50 हजार रुपये में थोक में कपड़े खरीद सकते हैं। जिससे कहीं भीड़ भाड़ जगह पर खुद की छोटी सी दुकान या स्टॉल लगा सकते हैं। अपकी सही लोकेशन और ट्रेंडी कलेक्शन के साथ ये कारोबार में चार चांद लगा देती। महीने के 30000 रुपए तो कमा सकते है।