BMW ने भारत में लॉन्च की एक और लक्जरी कार: 46.90 लाख रुपये से शुरू कीमत, जानिए क्या है खास

अगर आप लक्ज़री कारों के शौकीन हैं और स्टाइल के साथ परफॉरमेंस चाहते हैं, तो BMW का नया 2 Series Gran Coupe आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है! भारत में लॉन्च हुई यह नई जनरेशन कार न सिर्फ़ डिज़ाइन में धमाल मचा रही है, बल्कि टेक और पावर में भी कमाल का पैकेज ऑफर करती है। चलिए, डिटेल में जानते हैं कि यह नया BMW क्या खासियतें लेकर आया है।

Read More – चटपटा गुजराती स्टाइल ढोकला के स्वाद का नहीं कोई तोड़, जानें बनाने की आसान विधि

डिज़ाइन

सबसे पहले बात करे इसके डिज़ाइन की तो BMW 2 Series Gran Coupe का बाहरी डिज़ाइन पहली नज़र में ही दिल जीत लेता है। इसकी शार्क-नोज फ्रंट ग्रिल, एडेप्टिव LED हेडलाइट्स (मैट्रिक्स हाई बीम के साथ) और ब्लू डिटेलिंग कार को एक यूनिक लुक देती है। वही स्कल्प्टेड बंपर, बड़े एयर डैम और वर्टिकल वेंट्स इसकी स्पोर्टी पर्सनैलिटी को और बढ़ाते हैं।

इंटीरियर

अब बात करे इंटीरियर की तो अंदर से यह कार मिनिमलिस्ट डिज़ाइन और हाई-एंड फीचर्स से भरपूर है। इसके डैशबोर्ड को रिडिज़ाइन किया गया है और यह 11.2-इंच की कर्व्ड टचस्क्रीन iDrive OS 9 के साथ आती है जिसमें Google नेविगेशन, वॉइस असिस्टेंट और ऐप सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

वही इस सबके अलावा इसमें M Sport पैकेज स्टैंडर्ड मिलता है, जिसमें 18-इंच Y-स्पोक अलॉय व्हील्स, ब्लैक डिफ्यूज़र और एग्रेसिव बंपर्स शामिल हैं। साथ ही, अंबिएंट लाइटिंग, फ्रेमलेस पैनोरमिक सनरूफ और 205W Harman Kardon साउंड सिस्टम (12 स्पीकर्स के साथ) लक्ज़री को नए लेवल पर ले जाते हैं।

The BMW 2 Series Gran Coupé: Highlights & Prices|BMW.in

परफॉरमेंस

इस कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 156 hp पावर और 230 Nm टॉर्क पैदा करता है। 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह 0-100 kmph का स्प्रिंट सिर्फ़ 8.6 सेकंड में पूरा करती है और टॉप स्पीड 230 kmph तक जाती है।

वही इसमें Sport Boost फंक्शन भी दिया गया है, जिसे एक्टिवेट करते ही कार की परफॉरमेंस टेंपरेरी बढ़ जाती है। सस्पेंशन और चेसिस को भारतीय सड़कों के हिसाब से ट्यून किया गया है जिससे हैंडलिंग और कम्फ़र्ट दोनों बेहतर हुए हैं।

Read More – नाश्ते में बनाएं चटपटा पनीर टिक्का सैंडविच, फटाफट बनने वाली लाजवाब रेसिपी!

सेफ्टी फीचर्स

  • BMW Driving Assistant (लेन चेंज वॉर्निंग, रियर कॉलिजन अलर्ट)
  • पार्किंग असिस्टेंट प्लस (360-डिग्री व्यू कैमरा)
  • रिवर्सिंग असिस्टेंट
  • DSC और CBC (डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल)
  • इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक

कीमत

BMW 2 Series Gran Coupe भारत में दो वेरिएंट में मौजूद है। पहला BMW 218 M Sport जो ₹46.90 लाख (एक्स-शोरूम) है। वही दूसरा BMW 218 M Sport Pro है जो ₹48.90 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा आप इसे चार एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं