नई दिल्लीः अगर आप को भी पहले जमाने नोट और सिक्कों को अपने पास जमा करने का शौक है, तो अमीर बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। इस समय दुर्लभ और ऐतिहासिक खासियत वाली करेंन्सी मांग में चल रही है। लोगों को सिर्फ पंसद आ जाए को लाखों रुपए देने के लिए तैयार हो जाते है। बता दें कि मार्केट इस 2 रुपये के एक पुराने सिक्के के लिए 1 लाख रुपये तक मिल रहे है। हालांकि इसमें कुछ यहां पर बताई गई खासियत होनी चाहिए, जिससे खरीदार को भा जाए।
आज के समय में लोग अमीर बनने का सपना देखते हैं, तो पूराने पर्स या घर की गुल्लक जरूर चेक करें हो सकता है, कि उसमें से 2 रुपये का सिक्का मिल जाए। जिसकी मार्केट में डिमांड चल रही हो। आप को सेल करने पर 1 लाख रुपए तुरंत मिल सकते हैं। बता दें कि आजकल दुर्लभ पेंटिंग, करेंन्सी और लक्जरी आइटम गिफ्ट देने के चलन में है। लोग इन चीजों को खरीदने पर करोड़ों रुपए खर्च कर देते है।
2 रुपये सिक्के की खासियत
किसी बड़े घर में जाते हैं, तो सुंदरता के लिए मंहगी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें सिक्के भी चिपका दिए जाते है। अमीर लोगों के लिए सबकुछ मुमकिन होता है। अगर आप के पास में 2 रुपये सिक्के रखा है, जिस पर भारत का नक्शा छपा है। इसे भारत सरकार द्वारा 1994 में जारी किया गया था। लोग खरीदने के लिए तगड़ी रकम दे रहा है। आप को सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करके लोगों के पास एड दिखाना है, जिससे आप की 1 लाख रुपए की कमाई पक्की हो जाती है।
ऐसे बेचे 2 रुपए का खास सिक्का
आप को 2 रुपए का खास सिक्का सेल करने के लिए कहीं भटकना नहीं है। यहां पर बताए गए प्रोसेस से लिस्ट करना है। खरीदार खुद आप से सपंर्क करेगा। आप इस सिक्के को को Coinbazzar.com जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में लिस्ट करके बेच कर सकते हैं। यहां पर नोट साफ फोटों खींचना है, नोट की कीमत और खासियत के साथ एक जैसे किसी ऑनलाइन प्रोडक्ट को लिस्ट करते है, इसी तरह आप को करना है।
डिस्क्लेमर- यह खबर सोशल मीडिया पर चल रही जानकारी के आधार पर लिखी गई है। कई बार लोग नोट बेचने के चक्कर में ठगी का शिकार हो जाते हैं। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक आधिकारिक रूप से पुराने नोटों और सिक्कों की खरीद-फरोख्त की अनुमति नहीं देता है। इसलिए नोट की बिक्री करते समय आप विशेष बातों क ध्यान रखें। ठगी का शिकार हुए तो आप खुद ही जिम्मेदार होंगे।