Weather Updates: भारत के अधिकतर हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है, जिससे कई इलाकों में बारिश तो कहीं तापमान में गिरावट से सर्दी का एहसास होने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में भी तापमान का स्तर गिरने से अब सर्दी होने लगी है. लेकिन एक बार फिर दिल्ली शहर के आसमान में धुंध दिखने लगी है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

आगामी दिनों में दिल्ली की हवा और भी जहरीली होने की संभावना जताई गई है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान का स्तर गिरने से अब सर्दी की दस्तक हो चुकी है. पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में तापमान गिर गया है. आगामी दिनों बारिश की संभावना नहीं है. दक्षिण भारत के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

इन राज्यों में बारिश होने की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु और उड़ीसा में 170 मिलीमीटर बारिश दर्ज होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही उड़ीसा आंध्र प्रदेश तेलंगाना के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. आंतरिक कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण और गुजरात में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.

आईएमडी ने तमिलनाडु में बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. तमिलनाडु के तट से लेकर आंध्र प्रदेश तक मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. आईएमडी के अनुसार, 21 अक्टूबर के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रायद्वीपीय भारत में 24 से 25 अक्टूबर के दौरान भारी से अत्यंत झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है.

यहां भी झमाझम बरसेंगे बादल

आईएमडी के मुताबिक, 22 से 23 अक्टूबर के बीच खतरनाक समुद्री गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. आंध्र प्रदेश के तटीय भाग, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 23 से 25 अक्टूबर के बीच उड़ीसा में भारी बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है. जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर एक्यूआई दर्ज किया गया. दिल्ली सरकार की हवाओं को साफ रखने की संभावना जताई गई है.