Bajaj Pulsar N125 Rival Motorcycles: भारतीय ऑटो बाजार (Indian Auto Market) में इन दिनों कई बाइक्स का बोलवाला है. कुछ बाइक ऐसी हैं जो लोगों के बीच धमाल मचाने का काम कर रही हैं. Bajaj Pulsar N125 मॉडल की बात हो या फिर TVS Raider और Honda SP 125 की, ये सभी मार्केट में गर्दा मचाने का काम कर रही हैं.

दिवाली (Diwali) के अवसर पर इन बाइक्स को खरीदने का बढ़िया मौका है. इन बाइक्स का माइलेज (Bikes Mileage( भी बढ़िया और लुक में भी काफी चमकदार है, जिसकी खरीदारी कर मौके का लाभ ले सकते हैं. अपने जवान बेटे लिए भी आप यह बाइक दिलवा सकते हैं. कीमत भी कोई ज्यादा नहीं है. फेस्टिव सीजन (Festive Season) में इन मॉडल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर समय खराब ना करें. पहले कुछ जरूरी डिटेल जान सकते हैं.

Bajaj Pulsar N125 की करें खरीदारी

दिवाली पर ग्राहकों लिए Bajaj Pulsar N125 बाइक खरीदारी के हिसाब से बेस्ट ऑप्शन है, इस मॉडल की कीमत की बात करें तो ऑन रोड 1.09 लाख रुपये से शुरू होकर 1.13 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. यह बाइक तमाम आधुनिक फीचर्स से लैस है, जो किसी बढ़िया ऑपर की तरह है. आप समय रहते इस बाइक की खीरदारी कर सकते हैं, जो ग्राहकों का दिल जीतने के हिसाब से काफी है.

TVS Raider भी बन रही पहली पसंद

देश की धाकड़ ऑटो कंपनियों (Auto Company) में गिने जाने वाली TVS Raider लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. आप खुद या फिर जवान लड़के को यह बाइक दिवाली पर दिलवा सकते हैं. TVS Raider की ऑनल रोड कीमत 98,009 रुपये से लेकर 1.21 लाख तक निर्धारित की गई है. TVS Raider ने इसका आईगो असिस्ट वेरिएंट लॉन्च करने का काम किया है. इसका माइलेज और चमकदार डिजाइन लोगों की पसंद बना हुआ है. इसलिए आप बिल्कुल भी मौका हाथ से ना जाने दें.

Honda SP 125 मचाएगी तहलका

Honda SP 125 लोगों के बीच तहलका मचाने का काम कर रही है, जिसके फीचर्स हर किसी की पहली पसंद बने हुए हैं. Honda SP 125 ऑन-रोड कीमत 1.01 लाख रुपये से लेकर 1.05 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. Honda SP 125 को आप दिवाली पर खरीदने के लिए चुन सकते हैं. यह लोगों के बीच खूब पसंद की जा रही है.