राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब सीआरपीएफ स्कूल के बाहर अचानक ब्लास्ट हो गया. तभी से दिल्ली पुलिस सहित कई टीमें जांच में जुटी थी, लेकिन अब सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस फुटेज में धमाके से एक रात पहले एक संदिग्ध शख्स को सफेद टी-शर्ट पहने मौके पर देखा जा सकता है.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो विस्फोटक को पॉलिथीन बैग में लपेटकर आधे से एक फुट गहरे गडढे में छुपाया गया था. विस्फोटक लगाने के बाद उस गड्ढे को कूड़े से ढक दिया गया था. संदिग्ध ने किसी बड़े नुकसान करने के इरादे से यह बड़ी साजिश रची थी. दिल्ली पुलिस ने आसपास और सामने के बाजार के सभी सीसीटीवी डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घटनास्थल के पास दो लोगों की उपस्थिति देखी. हालांकि, पुलिस की ओर से ऑफिशियली तौर पर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है.

दिल्ली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला किया दर्ज

सीआरपीएफ स्कूल के पास ब्लास्ट होन के बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ धाराओं में मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वे मोबाइल नेटवर्क का डेटा जुटा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके के समय आसपास कौन-कौन मौजूद थे. भाषा के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को घटनास्थल पर एक संदिग्ध सफेद पाउडर मिला है.

उन्होंने इसे जांच के लिए लैब में भेज दिया. अधिकारियों की मानें तो टीम ने घटनास्थल से कुछ नमूने भी लिए हैं. विस्फोट के बाद रसायनों की दुर्गंध आ रही थी. स्थानीय निवासियों और वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों को भी यही महसूस हुआ.

बीते दिन हुआ था विस्फोट

बीते दिन रविवार को सीआरपीएफ स्कूल के बाहर अचानक एक बड़ा विस्फोट हो गया था. विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास खड़ी गाड़ियां और घरों में लगा शीशे भी टूट गए थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई.गनीमत रही थी कि किसी की जान नहीं गई थी. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. सुरक्षा कर्मियों के कुछ देर तलाशी अभियान भी चलाया था.