नई दिल्लीः मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियों को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. मारुति सुजुकी की तरफ से अगले साल एक और शानदार गाड़ी मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के कई वेरिएंट हैं. नई हाईब्रिड CNG कार का माइलेज 35किमी प्रति किलो ग्राम से अधिक रहने की उम्मीद है. लॉन्च होने वाली गाड़ी का नाम Fronx Facelift होगा. मारुति सुजुकी ने गाड़ी की लॉन्चिंग की तारीख पर तो आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में आगामी साल लॉन्च करने का दावा किया जा रहा है. वैसे भी कंपनी इसे तेजी से निर्मित करने का काम कर रही है.

Fronx Facelift बनेगी शानदार माइलेज वाली SUV

मारुति Fronx Facelift अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है. इससे पहले साल 2023 में ऑटो एक्सपो में Fronx लॉन्च होनेक बाद मारुति के लिए यह काफी पॉपुलर SUV बनकर सबसे सामने आई थी. Fronx की बीते 6 महीने में करीब 1 लाख यूनिट से अधिक बिक चुकी हैं. इसके अलावा हुंडई एक्सटर और टाटा पंच जैसे मॉडल के साथ तुलना करते हुए Fronx जापान को भेजने वाला मारुति का दूसरा मॉडल है.

जापान में यह अब बलेनो के नक्शेकदम पर दौड़ लगा रहा है. जिसने वर्ष 2016 में जापानी बाजार में अपनी जगह बनाई थी. अब Fronx Facelift मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज वाली गाड़ियों में बन सकती है. वैसे भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)की अधिकतर गाड़ी शानदार माइलेज के लिए मार्केट में पसंद की जाती हैं.

Fronx Facelift में इस Z12E इंजन का किया जाएगा यूज

मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki) के अपकमिंग Fronx Facelift को अगले वर्ष लॉन्च करने का काम किया जा सकता है. कंपनी गाड़ी में में स्ट्रॉन्ड हाइब्रिड तकनीकी का यूज करेगी. इसमें Z12E इंजन शामिल होना तय माना जा रहा है. इसे सबसे पहले स्विफ्ट गाड़ी के साथ पेश किया था.

अब फेसलिफ्टेड Fronx हाइब्रिड तकनीकी वाली पहली सब फोर-मीटर SUV बनकर उभरेगी. इसका माइलेज 35 किमी किमी प्रति किलोग्राम से अधिक रहने की संभावना है. गाड़ी में छोटे कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, जिसकी खरीदारी को लोगों में काफी उत्साह भी रहने की संभावना है. यह गाड़ी बाकी कंपनी के लिए गले की फांस बन सकती है.