Vastu Tips: पढ़ाई में मन न लगने कि समस्या आजकल एक प्रकार कि आम समस्या हो गई है। वहीं, पढ़ाई में मन न लगने के कारण अक्सर पेरेंट्स भी परेशान रहते हैँ। धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष के अनुसार, खास रूप से सोमवार   और रविवार का दिन विशेष रूप से काफी ज्यादा प्रभावी माना जाता है।

इसके पीछे का कारण है कि ये बुध ग्रह और भगवान गणेश जी से जुड़े हैँ। वहीं, इस दिन कुछ खास प्रकार से उपाय करने से न केवल बच्चों का पढ़ने में मन लगता है, बल्कि आत्म विश्वास और स्मरण शक्ति को दो गुना बढ़ाने में भी मदद करता है।

स्टडी रूम में सही रंगों का करें इस्तेमाल

मनोविज्ञान के अनुसार देखें तो स्टडी रूम का एनर्जी पर गहरा असर पड़ता है। पढ़ाई कि मेज या कमरे में हल्के रंगों का प्रयोग करें। ये रंग सकारात्मक और एकाग्रता ऊर्जा को बढ़ाते हैँ। वहीं, हल्का हरा रंग और हल्का भूरा बुध ग्रह का प्रतीक होता है। ये बच्चों के मानसिक संतुलन और ज्ञान संतुलन को बनाए रखने में मददगार साबित होंगे। स्टडी रूम में पोस्टर, प्रेरणादायक पेंटिंग को लगाएं। उदाहरण के तौर पर घर पर गणेश लक्ष्मी जी कि, विष्णु जी कि या भगवान कार्तिकेय जी कि तस्वीर को लगाएं।

स्वयं के हाथ से करें सरस्वती जी के यँत्र कि स्थापना

जिन बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लगता है उन बच्चों के कमरे में खासतौर पर सोमवार या रविवार को सरस्वती जी के यँत्र कि स्थापना कर देनी चाहिए। इसके अलावा एक सफ़ेद कागज लें और हल्दी से रविवार के दिन स्वास्तिक का चिन्ह को बनाये। इस उपाय को करने से प्रतिदिन स्मरण शक्ति भी बढ़ेगी साथ ही पढ़ने – लिखने में भी रूचि जाग्रत होगी।

तुलसी के पत्ते आएंगे बहुत काम

जो व्यक्ति तुलसी के पत्तों का रोजाना सेवन करता है, उस व्यक्ति का दिमाग़ बहुत ही ज्यादा तेज रहता है। बस करना ये है कि सोमवार या रविवार को तुलसी के पत्तों को शुभ के समय खाना शुरू कर दें, सेहत से जुड़ी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।