नई दिल्लीः धनतेरस और दिवाली के मौके पर आप बंपर डिस्काउंट पर Electric Scooter की खरीदारी कर सकते हैं. भारत की बड़ी ऑटो कंपनी( Automobile) हीरो मोटो कॉर्प (Hero Motocorp) ने Vida के दोनों स्कूटर पर छप्परफाड़ छूट देने का काम कर रही है. Vida के दो Electric Scooter V1 Plus और V1 Pro पर धाकड़ ऑफर लोगों के सामने पेश कर रखा है.

इस ऑफर के तहत आप बहुत सस्ते में खरीदारी कर सकेंगे. दोनों ही स्कूटर्स की रेंज और तमाम फीचर्स लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है. कंपनी की ओर से फेस्टिव सीजन में Electric Scooter पर सबसे बड़ी सेल दी जा रही है. काफी अच्छा ऑफर पेश किया है.

कंपनी इन दोनों Electric Scooter पर सबसे बड़ी छूट दे रही है। ये दोनों स्कूटर 2 Removable बैटरी के साथ आते हैं। डिजाइन और फीचर्स के मामले में ये दोनों स्कूटर काफी अच्छे हैं। इतना ही नहीं इनकी रेंज भी काफी बेहतर है।

Hero Vida V1 Plus और Vida V1 Pro से जुड़ी जरूरी बातें

अगर आप फेस्टिव सीजन में Hero Vida V1 Plus की खरीदारी करेंगे तो 1,02,700 रुपये खर्च करने की जरूरत होगी. इसके साथ ही Vida V1 Pro को 1,30,200 रुपये तक खरीदकर घर ला सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. हीरो मोटोकॉर्प(Hero Motocorp) की तरफ से 40,000 रुपये तक की छूट प्रदान की जा रही है.

ग्राहक Amazon-Flipkart से इन स्कूटरों पर आपको काफी अच्छे बेनेफिट्स मिल जाएंगे. यहां से खरीदारी करने पर No cost EMI का लाभ ले सकते हैं. EMI 5,813 रुपये से शुरू होगी. सभी ऑफर्स की जानकारी के लिए आपको हीरो डीलरशिप से संपर्क करने की जरूरत होगी. इन दोनों स्कूटर्स की रेंज भी जबरदस्त रहेगी, Hero Vida V1 Plus स्कूटर में 3.44 kWh की बैटरी शामिल की गई है.

V1 Pro में 3.94 kWh की बैटरी शामिल है. Vida V1 Plus फुल चार्ज में 143किमी तक की रेंज मिल जाती है. Vida V1 Pro फुल चार्ज होने पर आराम से 165किमी तक की रेंज दे सकती है. दोनों ही स्कूटर्स की टॉप स्पीड की बात करें तो 80kmph निर्धारित की गई है.

Hero Vida V1 के फीचर्स जीत रहे दिल

Hero Vida V1 स्कूटर 2 Removable बैटरी के साथ आते हैं। बैटरी को निकाल कर चार्ज करने का काम किया जा सकता है. स्कूटर कि टॉप स्पीड को बढ़ा सकते हैं और मैक्सिमम 100 kmph तक ले जा सकते हैं। इसमें 7-इंच का TFT स्क्रीन है. स्कूटर को रिवर्स असिस्ट भी जोड़ा गया है.