Gold Price Update: लोगों को उम्मीद थी कि फेस्टिव सीजन में सोना ग्राहकों को कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. धनतेरस और दिवाली से पहले ही सोने के दाम आसमान छूने लगे हैं, जिससे हर किसी की जेब का बजट डगमगाता दिख रहा है. सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला सोना 76 हजार को पार कर गया है, जिससे लोगों के चेहरे पर काफी मायूसी छाई हुई है.

फिर भी अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें. इसकी वजह कि आगामी दिनों में इसके दाम काफी कम चल रहे हैं, जो किसी बड़े झटके की तरह है. आपने गोल्ड खरीदने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर पछतवा करना होगा. सोना खरीदने से पहले आप सभी कैरेट वाले सोने का रेट जान सकते हैं.

जल्द जानिए सभी कैरेट वाले सोने की कीमत

देश के सर्राफा बाजारों में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. मार्केट में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले गोल्ड का प्राइस बढ़कर 76132 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा 995 प्योरिटी (23 कैरेट) वाले सोने की कीमत 75827 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.

इसके साथ ही 916 प्योरिटी (22 कैरेट) वाले गोल्ड का भाव 69737 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इसके अलावा मार्केट में 750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले सोने का रेट 57099 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) वाले सोने के राट 44537 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इसके अलावा चांदी के रेट में भी इजाफा देखने को मिला है. मार्केट में 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत 90500 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई.

बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन क्या रहे गोल्ड के रेट?

बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 75623 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. इसके अलावा 23 कैरेट वाले सोने का रेट 75320 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही. 22 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 69271 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था. 18 कैरेट वाले सोने का भाव 56717 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा था.

14 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 44240 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था. जानकारी के लिए बता दें कि आईबीजेए पर जो रेट जारी किए जाते हैं, इनमें टैक्स शामिल नहीं होता है. इसलिए टैक्स लगने के बाद राज्य और महानगरों में कीमत आईबीजेए से काफी ज्यादा रहती हैं.