Vastu Tips: वास्तु शास्त्र कि बात करें तो इसका एक विशेष महत्व दे रखा गया है। यदि दिशाओं कि विशेषताओं के अनुसार घर को डेकोरेट करते हैँ तो कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैँ। वहीं, दिशा के प्रतिकूल चीजों को यदि आप घर पर रखेंगे तो कई तरह के नुकसान और साइड इफेक्ट्स भी झेलने को मिल सकते हैँ।

ऐसे में आज हम आपको बताते हैँ कि कौन – कौन सी ऐसी चीजें हैँ जो उत्तर दिशा कि ओर नहीं रखनी चाहिए, वरना कई तरह के वास्तु दोष झेलने पड़ सकते हैँ।

उत्तर दिशा कि ओर न रखें कूड़ा

घर का कूड़ेदान यदि उत्तर दिशा कि ओर रखते हैँ तो इसे आज ही हटा लें। क्युंकि इस दिशा कि ओर कूड़ा रखना पूरी तरह से कंगाल बना सकता है और आर्थिक समस्या भी आ सकती है। वहीं, धन के देवता कुबेर जी क्रोधित होकर भी जा सकते हैँ।

उत्तर दिशा कि ओर न रखें ये काली चीजें

उत्तर दिशा कि ओर भूल कर भी काली चीजें नहीं रखनी चाहिए। इसके अलावा खिड़की या दरवाजे में भी काले परदे अगर डाल रखें हैँ तो भी हटा लें क्युंकि ये नेगेटिविटी को बहुत ही ज्यादा बढ़ाते हैँ। वहीं, शारीरिक सेहत के ऊपर भी कई तरह के दुष्प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए काले रंग का इस्तेमाल न करें।

टूटी फूटी पुरानी चीजों का हटा दें

उत्तर दिशा कि ओर अगर टूटी फूटी चीजों को रखा है तो उसे तुरंत हटा दें। क्युंकि ये नेगेटिविटी को बढ़ाने का कार्य करती हैँ। वहीं, आपको बार बार आपको आर्थिक तंगी भी झेलनी पड़ सकती है। इसलिए उत्तर दिशा कि ओर टूटी फूटी और साथ ही पुरानी चीजों को हटा दें।