नई दिल्लीः किसी प्राइवेट नौकरी (private job) से जुड़कर आपका पीएफ खाता (pf account) है तो फिर कुछ ध्यान देने की जरूरत होगी. कई बार ऐसा होता है कि कर्मचारी की सैलरी में से तो पीएफ कट जाता है, लेकिन कंपनी की ओर से पैसा जमान नहीं हो पता है. इससे कर्मचारियों का नुकसान होता है. ईपीएफओ (epfo) की देखरेख में पीएफ खाता संचालित रहता है.

आपके पीएफ खाते (pf account) में पैसा जमा हो रहा है या नहीं, आसानी से चेक कर सकते हैं. किसी वजह से पीएफ खाते (pf account) से जुड़े कोई समस्या है तो फिर परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. हम आपको एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं. तरीका ऐसा कि ईपीएफओ (epfo) के पास शिकायत कर समस्या का समाधान कर सकते हैं. ईपीएफओ में उचित शिकायत दर्ज कराने के बाद ही समस्या का निस्तारण हो सकेगा.

जानिए कैसे करें शिकायत?

कर्मचारियों को पीएफ (pf) से संबंधित कोई भी दिक्कत हदो रही है तो फिर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत करने के लिए कर्मचारियों को कहीं भी परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. ऑनलाइन तरीके से ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्ट पर ऑनलाइन करने का काम कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में सबसे पहले ईपीएफओ (epfo) की आधिकारिक वेबसाइट https://epfigms.gov.in/ पर जाने की जरूरत होगी.

पहला स्टेप

फिर आपको यहां पर कुछ सेक्शन खुलते दिख जाएंगे.
यहां’Register Grievance’ वाले सेक्शन पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प ओपन होंगे.
फिर कर्मचारी हैं तो इसमें से आपको ‘PF Member’ पर क्लिक करना होगा.

यहां अपना यूएएन नंबर दर्ज करना होगा.
फिर आपको स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भी भरने की जरूरत होगी.
इसके बाद आपको ‘गेट डिटेल’ वाले बटन पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
इसके बाद रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि चीजें दिख जाएंगी.
इसके बाद’गेट ओटीपी’ पर क्लिक करने की जरूरत होगी.

अगला स्टेप

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
फिर ओटपी को भरना होगा और सबमिट पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
फिर आपको यहां अपना जेंडर, पता, पिन कोड, राज्य आदि भरने की जरूरत होगी.
इसके बाद नीचे दिए गए पीएफ नंबर पर क्लिक करने की जरूत है. आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा. यहां अपनी शिकायत करनी है और सबमिट पर क्लिक करना होगा.