Vastu Tips: घर कि साफ सफाई वो तो आप रोज ही करते होंगे। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि घर साफ करने के साथ – साथ अब आप अपने किस्मत को भी चमका सकते हैँ तो ये सुनकर शायद आपको भी हमारी ही तरह बहुत ही ज्यादा ख़ुशी महसूस हुई होगी। आज हम आपको एक ऐसा धमाकेदार उपाय बताने जा रहे हैँ जिसे अपनाने के बाद घर में कलेश, लड़ाई झगड़े जैसी कई समस्याएं दूर हो जाएंगी।
वहीं, अगर बार – बार बीमार रहने का खतरा रहता है तो समझ लें कि ये समस्या भी लगभग पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। दरअसल, हम आज नमक कि बात कर रहे हैँ। नमक एक ऐसा वस्तु है जो आपके बहुत काम आ सकता है। ऐसे में नमक से जुड़े इन खास उपायों के बारे में आप भी जरूर जान लें।
नमक से जुड़े ये उपाय हैँ बहुत काम के
दरअसल, नमक घर के वास्तु दोष को दूर करने में बहुत ही ज्यादा मदद कर सकता है। नमक घर में फैली हर तरह कि नेगेटिविटी को जड़ से खत्म कर देता है।
नमक से जुड़े इन उपायों को बस करना है कुछ दिन:
ज़ब भी स्नान करने के लिए जाएँ तो नहाने के पानी में थोड़ा सा नमक डाल लें। ध्यान रहे कि इसलिये क्वांटिटी ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर किसी ने जादू टोटका या काला जादू भी किया होगा तो ये समस्या दूर हो जाएगी।
प्रत्येक दिन आप अपने घर में पोंछा लगाते ही होंगे। अब ज़ब भी आप पोंछा लगाएं तो पानी में लगभग दो चुटकी नमक को डाल कर ही लगाएं।
माँ लक्ष्मी जी और धन के देवता कुबेर जी कि कृपा पाना चाहते हैँ तो नमक को घर के सभी हिस्सों में थोड़ा थोड़ा करके छिड़क दें। कुछ दिनों के बाद आप देखेंगे कि किस तरह से इनकी कृपा आपके ऊपर बरसने लग गई है।