नई दिल्लीः ऑफिस में ड्यूटी जाने लिए अधिकतर लोग बाइक और स्कूटर (bike and scooter) का ही इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी कहीं जॉब करते हैं तो बाइक की खरीदारी कर सकते हैं. कम बजट में ही हम आपको एक शानदार बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मौका हाथ से जाने दें. आपका बजट नया वेरिएंट खरीदने का नहीं तो चिंता ना करें. हम सेकेंड हैंड मॉडल (second hand model) के बारे में बताने जा रहे हैं.

आपको बता होगा कि TVS Apache RTR 200 4V बाइक को बहुत सस्ते में खरीदने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं. इस बाइक को शोरूम से खरीदते हैं पौने दो लाख रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन हम सेकेंड हैंड यानी पुराने मॉडल (old model) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. इसे मात्र 38,000 रुपये में खरीदारी करने का सपना साकार कर सकते हैं. यह बाइक कहां लिस्ट की गई है, नीचे जान लें.

जानिए कहां मिलेगी बहुत सस्ती बाइक?

TVS Apache RTR 200 4V बाइक के पुराने मॉडल को कई गुना सस्ते में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. इस मॉडल को olx पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. टीवीएस (tvs) के अनुसार, olx पर इस मॉडल की कीमत 38,000 रुपये निर्धारित की गई है. अभई तक इस बाइक को कुल 16000 किलोमीटर तक चलाया गया है. यह बाइक राजधानी दिल्ली के हरि एन्क्लेव क्षेत्र में उपलब्ध है. मॉडल की बात करें तो साल 2016 है.

यहां से भी सस्ते में खरीदें

TVS Apache RTR 200 4V को बिक्री के लिए Quikr पर भी लिस्ट किया गया है. टीवीएस मॉडल को कुल 70,000 रुपये में बिक्री किया जा रहा है. इसे अभी तक 36000 किलोमीटर चलाया जा चुका है. बेंगलुरु में बिक्री के बाइक खड़ी है. आप पहले ऑनर से संपर्क साधकर खरीदारी कर सकते हैं.

इसके अलावा Bikedekho पर भी सेकेंड हैंड मॉडल (second hand model) को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. यहां बाइक की कीमत कुल 80,000 रुपये लिस्ट की गई है. अभी तक इसे 90,900 किलोमीटर चलाया जा गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में TVS की बाइक्स को खूब लाइक किया जाता है. इस कंपनी का क्रेज युवाओं में काफी ज्यादा है.