नई दिल्लीः नए साल की पहली तारीख को ही आम ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है. पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-diesel price) में में कुछ गिरावट दर्ज की गई. देश के सबसे पहले सूबे उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 94.52 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज की जा रही है. डीजल के दाम (diesel price) की बात करें तो 87.61 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड करती दिख रही है.
अगर आप पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. यह बढ़िया मौका है. वैश्विक बाजार (international market) में कच्चे तेल के दाम में उठा-पटक का दौर जारी है, जिसके चलते भारत में भी पेट्रोल-डीजल के दाम (petrol-diesel price) बढ़ सकते हैं, जो आम लोगों के लिए किसी बड़े झटके की तरह होगा. पहले आप कुछ महानगरों में पेट्रोल-डीजल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इन शहरों में जानिए पेट्रोल-डीजल की कीमत
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत (petrol price) 94.52 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज की गई. यहां डीजल की कीमत (diesel price) 87.61 रुपये प्रति लीटर पर देखने को मिली है. कानपुर में पेट्रोल का भाव 94.95 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज किया गया. यहां डीजल की कीमत (diesel price) 88.10 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड करती दिखी.
प्रयागराज में पेट्रोल 95.17 रुपये और डीजल का रेट (diesel price) 88.35 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज किया गया. इसके अलावा मथुरा में पेट्रोल 94.32 रुपये और डीजल का रेट 87.35 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज किया गया. आगरा में पेट्रोल का भाव 94.42 रुपये और डीजल का प्राइस 87.47 रुपये प्रति लीटर पर देखने को मिला.
वाराणसी में पेट्रोल 94.86 रुपये, जबकि डीजल की कीमत 88.01 रुपये प्रति लीटर पर देखने को मिली है. मेरठ में पेट्रोल का रेट 94.38 रुपये और डीजल का भाव 87.44 रुपये प्रति लीटर पर देखने को मिला.
यहां से भी चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट
गाड़ी और बाइक की टंकी पेट्रोल-डीजल से भरवाना चाहते हैं तो आसानी से कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा. ग्राहक 9224992249 पर एसएमएस भेजकर भी कीमतों की जानकारी जुटा सकते हैं. वैसे भी वैश्विक बाजार में चल रहे कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर ही पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी की जाती हैं.