नई दिल्लीः कर्मचारियों के लिए नया साल एक बड़ी गुड न्यूज लेकर आया. सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बंपर बढ़ोतरी (employee da hike ) कर दिल जीत लिया है. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने राज्य सरकार कर्मचारियों (state government employee) के डीए में 7 फीसदी का इजाफा कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों के बाद डीए 39 फीसदी हो जाएगा, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा.
मौजूदा समय में कर्मचारियों में को 32 प्रतिशत भत्ते का लाभ मिल रहा था. सरकार के इस फैसले से लगभग 1 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा देखने मिलेगा. मणिपुर कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है.
केंद्रीय कर्मचारियों से कितना कम डीए?
मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) को 53 प्रतिशत डीए का लाभ मिल रहा है. इस हिसाब से देखा जाए तो मणिपुर कर्मियों को 14 फीसदी डीए कम मिल पा रहा है. केद्रीय कर्मचारियों (central employee) को डीए (da) 53 फीसदी जो मिल रहा है वो केवल दिसंबर 2024 तक है.
मार्च महीने में जो केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में जो बढ़ोतरी (central employee da hike) होने की संभावना है, उसकी दरें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी. सातवें वेतन आयोग सिफारिशों के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) के लिए साल में 2 बार डीए बढ़ाने का काम किया जाता है. कर्मचारियों के डीए में यह बढ़ोतरी छमाही के आधार पर की जाती है.
मणिपुर सीएम ने कही बड़ी बात
मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने डीए के अलावा उद्यमियों को समर्थन देने से लेकर स्टार्टअप उपक्रमों तक मौजूदा सरकारी पहलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. इस बीच उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सीएम उद्यमिता सहायता योजना के तहत 426 आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों को बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है. मणिपुर सरकार इस कार्यक्रम के अनुसार जातीय हिंसा के चलते विस्थापित लोगों को 50,000 रुपये का कर्ज बिना किसी गारंटी के देने का काम कर रही है.
बजट में सरकार करेगी बड़े ऐलान
केंद्र सरकार 1 फरवरी 2025 को 2025-2026 का पूर्ण बजट पेश करेगी. केंद्रीय कर्मचारियों को इस बजट से 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर भी बड़ी उम्मीदें हैं. हालांकि, सरकार क्या फैसला लेगी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.