Vastu Tips For Tulsi: सनातन धर्म में तुलसी जी के पौधे को बेहद पूज्यनीय माना गया है। यहाँ तक कि मान्यता है कि बिना स्नान किए जो भी तुलसी जी के पौधे पर हाथ लगाता है उसके जीवन में समस्याएं आना तो तय है। इसलिये तुलसी जी के पौधे पर स्नान करके ही सदैव ज़ल चढ़ाया जाता है और विधि विधान से पूजा अर्चना कि जाती है।
सनातन धर्म में तो तुलसी के पौधे को एक खास जगह दे रखी ही गई है लेकिन साइंटिफिकली भी ये पौधा सेहत को स्वस्थ बना के रखने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होता है। कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति इसकी पत्तियों का रोज सेवन करता है सर्दी, जुखाम और बुखार जैसी समस्याएं उसे कभी नहीं होती है।
वहीं, वास्तु के अनुसार भी इस पौधे को एक विशेष प्रकार का स्थान प्राप्त है। ऐसे में यदि आप भी साल 2025 में तुलसी जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैँ और आर्थिक तंगी दूर करना चाहते हैँ, तो ये विशेष उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैँ।
तुलसी जी में रोजाना चढ़ाएं ज़ल
तुलसी जी में रोजाना ज़ल चढ़ाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। दरअसल, तुलसी जी को माँ लक्ष्मी जी का रूप भी कहा जाता है। ऐसे में प्रति दिन ज़ल चढ़ाने से हर तरह की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैँ और घर में धन दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जाता है।
तुलसी जी के पास रोजाना जलाएं दीपक
जो भी रोजाना तुलसी जी के समीप दीपक जलाते हैँ उन्हें माँ तुलसी समेत भगवान विष्णु जी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। इतना ही नहीं जीवन में आने वाली समस्या दूर हो जाती है साथ ही आर्थिक तंगी और हर तरह की समस्याएं भी दूर होती जाती हैँ।
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय होंगे कारगर साबित
कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैँ तो तुलसी जी के जड़ को पहले गंगा ज़ल से धो लें। फिर एक लाल कपड़े में इसे बांध कर घर के मुख्य द्वार ने बांध दें। कहा जाता है की ऐसा करने से तुलसी माँ समेत लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्ति होगी। साथ ही हर तरह की नेगेटिविटी घर से दूर होती जाएगी और आर्थिक तंगी भी दिन प्रतिदिन मजबूत होगी।