India Vs Australia: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त के इरादे से उतरने जा रही भारतीय क्रिकेट टीम मैच में जीजान लगा देगी. तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन का गाबा स्टेडियम में खेला जाना है, जिस पर सभी की नजरें टिकी होंगी. रोहित शर्मा ने अभी तक इस सीरीज में काफी खराब प्रदर्शन किया है, जिसके बाद अब उनके करियर पर भी सवाल उठने लगे हैं.
फैंस का एक बड़ा तबका काफी निराश है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बने रहने के लिए भारतीय टीम को अगले मैच हर हाल में जीतने होंगे. अगर हार तो फिर दिक्कतों का सामना करना पडे़गा. क्या आपको पता है कि ब्रिसबेन में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक शानदार इतिहास बनाने का मौका है. रोहित शर्मा वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे.
रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी
भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का अभी तक खराब प्रदर्शन जारी है. उन्होंने पिछली 12 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक ही अर्धशतक जड़ा है. उनका औसत भी कोई खास नहीं है. 11.83 के एवरेज से रन बनाने का काम किया है. उनके बल्ले से आखिरी 12 पारियों में कुल 142 रन निकले हैं. गाबा की पिच पर भी रोहित शर्मा का कोई खास प्रदर्शन नहीं है.
वीरेंद्र सहवाग को पीछे करने का मौका
गाबा स्टेडियम में रोहित शर्मा के एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं. अगर उन्होंने 3 छक्के मारे तो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. अभी तक इस मामले में वीरेंद्र सहवाग 90 छक्कों के साथ पहले स्थान पर हैं. रोहित शर्मा के नाम 88 छक्के हैं. तीन छक्के जड़ते ही रोहित शर्मा 91 पर पहुंच जाएंगे.
किस नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते रोहित शर्मा?
क्या आपको पता है कि ब्रिसबेन के मैदान पर रोहित शर्मा अपने बल्लेबाजी नंबर को लेकर बड़ा बदलाव कर सकते हैं. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा क्रम नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो फिर यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है.
इससे पहले पर्थ में खेले गए मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने गुल खिलाया था. दोनों ही बल्लेबाजों ने कंगारू टीम को 295 रनों से मात देने का काम किया था. दूसरे मुकाबले में भारत में 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.