नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) शुरू होने में अभी चार महीने का समय है, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने गुणा भाग अभी से शुरू कर दी है. इस बार आईपीएल (ipl) में शामिल होने वाली अधिकतर टीमों ने अपने कप्तान को भी रिलीज कर दिया था, जिससे उन्हें अब नए चेहरे का चयन करना होगा. बात चाहें, पंजाब किंग्स (punjab kings) की हो या फिर विगत खिताब विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow super giants की.
इन टीमों को भी अपना नया कप्तान चुनना होगा. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) से श्रेयस अय्यर अलग हो गए तो टीम के लिए अगला कप्तान चुनना किसी चैलेंज की तरह है. पिछले सीजन में केकेआर (kkr) की कप्तनी श्रेयस अय्यर के पास रही थी, जिनके नेतृत्व में टीम ने खिताब जीत लिया था. इस मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये पाने वाले वेंकटेश अय्यर ने केकेआर (kkr) का कप्तान बनने की इच्छा जताई है. क्या टीम मैनेजमेंट उनकी इच्छा को पूरी करेगा.
लीडरशिप का रोल अदा करना चाहते अय्यर
वेंकटेश अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस से इंटरव्यू के दौरान कप्तानी के सवाल पर बड़ी बात कही है. इंटरव्यू में जब उनसे कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं हमेशा से जिस टीम में जाता हूं वहां पर लीडरशिप का रोल अदा करना चाहता हूं. इसमें चाहें मध्य प्रदेश हो या फिर आईपीएल (ipl) और टीम इंडिया के लिए खेलना.
आगे कहा कि लीडर होने के नाते आप अपने विचारों और सुझावों के साथ योगदान देना चाहते हैं. वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा कि इसके लिए आपको कप्तानी के टैग की जरूरत नहीं है. इसलिए मैं हमेशा ड्रेसिंग रूम में लीडर बनना चाहते हैं. किसी वजह से मुझे कप्तान बनाया जाता है तो एक ऐसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी.
यह दिग्गज भी बन सकता केकेआर का कप्तान
क्या आपको पता है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर (kkr) ने बड़ी बोली लगाते हुए अजिंक्य रहाणे को भी टीम में शामिल किया है. इसके बाद से उम्मीद लगाई जा रही है कि केकेआर (kkr) उन्हें अगले सीजन का कप्तान नियुक्त कर सकती है. लेकिन जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही कप्तान के रूप में नाम बढ़ते जा रहे हैं. अब वेंकटेश अय्यर भी कप्तान की रेस में शामिल हो चुके हैं.
अय्यर का करियर
वेंकटेश अय्यर साल 2021 से केकेआर (kkr) का हिस्सा हैं. उन्होंने बल्ले और गेंद से टीम को बड़ा योगदान दिया है. 51 आईपीएल मैचों में 1326 रन बनाए हैं. 3 विकेट भी झटके हैं. वेंकटेश अय्यर IPL 2024 की खिताबी जीत में भी केकेआर का हिस्सा रहे हैं. यही वजह है केकेआर IPL 2025 के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त कर सकती है. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.