नई दिल्लीः केंद्र सरकार (Central government) ने लोगों का बुढ़ाप संवारने के लिए अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) चला रखी है. लोग इस योजना से जुड़कर अपने फ्यूचर को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैं. इ योजना के तहत 60 साल की आयुके बाद हर महीना पेंशन (monthly pension) मिलने का प्रावधान है, जो मौका हाथ से ना जाने दें. अगर आप हर महीना पेंशन का इंतजाम करना चाहते हैं तो फिर बिल्कुल भी मौका हाथ से ना जाने दें.
अटल पेंशन योजना (atal pension) से जुड़ सकते हैं. इस योजना से जुड़ने के लिए लोगों को कुछ नियम कायदों को जानना होगा. उम्र से लेकर निवेश तक के लिए सरकार ने कुछ सीमा रेखा निर्धारित की हैं. अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) से जुड़ी जरूरी बातें आप आर्टिकल में नीचे जान सकते हैं, जहां लोगों का सभी तरह का असमंजस खत्म हो जाएगा.
अटल पेंशन योजना से जुड़ी जरूरी बातें
केंद्र सरकार (central government) की ओर से अटल पेंशन योजना (atal pension yoajan) का आगाज साल 2015 में किया था. इ योजना का मकसद लोगों को मालामाल करना है. योजना से जुड़ने के लिए आपकी मिनिमम उम्र 18 वर्ष तो मैक्सिमम 40 साल होनी चाहिए. योजना में अकाउंट तभी ओपन होगा, जब आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो जाएगा.
इस योजना से जुड़कर आप 5,000 रुपये महीना तक की पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं. निवेश के हिसाब से ही लोगों को पेंशन का फायदा मिलेगा. आप कम निवेश करते हैंतो 60 वर्ष की उम्र बाद उसी हिसाब से कम पेंशन भी मिलेगी. योजना से जुड़ने के लिए आप किसी भी बैंक में जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण कराने के बाद हर महीना के हिसाब से निवेश करना होगा.
कैसे करें 5,000 रुपये महीना पेंशन का इंतजाम
केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से आरंभ की गई अटल पेंशन योजना (atal pensi0n) से आप 5,000 रुपये की पेंशन का इंतजाम आसानी से कर सकते हैं. पेंशन में निवेश करने के बाद गारंटीड पेंशन प्रदान की जाती है. अगर आप 18 वर्ष की आयु मंथली 210 रुपये का निवेश करना होगा.
आप 40 साल की उम्र में योजना में निवेश करते हैं, तो आपको 5000 रुपये की पेंशन के लिए 1454 रुपये के निवेश करने की जरूरत होगी. इस योजना में आपको मिनिमम 20 वर्ष की आयु तक निवेश करने की जरूरत होगी, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.