Palmistry: यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक देखें तो हाथ, पैर ओर चेहरे कि खास तरह कि बनावट से व्यक्ति के जीवन से जुड़े पहलुओं से खास तौर पर अनुमान लगाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में कई सारे ऐसे छोटे छोटे घाव या निशान मौजूद होते हैँ, जिन्हें देख के आप अंदाजा लगा सकते हैँ।

आपने भी कई सारे लोगों के नाखूनों में चाँद शेप कि आकृति बनी हुई देखी होगी। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि इस निशान का दिखने का मतलब क्या होता है?

नाखूनों में आधा चाँद बनने का ये होता है मतलब

यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो नाखूनों में चाँद के बन जाने से दोनों तरह के परिणाम देखने को मिल जाते हैँ, चाहे वो शुभ हो या अशुभ। ऐसे में जो भी अच्छा बुरा रास्ते में दिखता जाता था, उसकी कृपा सदैव बरसती थी।

आधे चाँद का मतलब ये भी हो सकता है व्यक्ति जीवन में परिवार को या अन्य आम इंसानों को खुले आम चुनौतियाँ दे रहा है।

जिन लोगों के उँगलियों में आधा चाँद होता है वे मानसिक रूप से सदैव तेज होता है। साथ ही अन्य राशि जातको स थोड़े ज्यादा पावरफुल भी होते हैं।

यदि मध्यम या छोटी उगली के अंगूठे में आधा चाँद होता है तो मतलब पैसों कि समस्या का शिकार ये व्यक्ति कभी नहीं होते है। इसके अलावा इनके शादी शुदा जीवन भी अन्य जातकों के मुकाबले ज्यादा खुशहाल होता है।

हाथों के अलावा अगर पैरों कि उँगलियों में आधा चाँद होता है तो ऐसे व्यक्ति के पास पैसे तो बहुत होते हैँ, लेकिन वे कंजूसी करने में कोई असर नहीं छोड़ता है। ऐसे व्यक्ति वहीं, जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति बहुत ही ज्यादा तेज और होशियार समझें जाते हैँ। साथ ही ये व्यक्ति जिस बारे में सोंच लेते हैँ उन्हें पूरा करके ही दम लेते हैँ।