नई दिल्लीः भारत में अब कई कंपनियों की गाड़ियों का बोल वाला है. आधुनिक जमाने में वैसे भी लोग नई-नई गाड़ियों से चलना अच्छा समझते हैं. लोगों के बीच बढ़ती डिमांड के बीच ऑटो कंपनियां (auto company) शानदार वाहनों की लॉन्चिंग का काम करती हैं. देशभर में पिछले दो दशक से ज्यादा से Maruti Wagon R की मांग बढ़ी हुई चल रही है.

इस गाड़ी को लोग खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप अब नए मॉडल (New Model) को खरीदने का बजट नहीं रखते तो सेकेंड हैंड वेरिएंट (Second Hand Model) खरीदकर घर ला सकते हैं. सेकेंड हैंड वेरिएंट ग्राहकों के बीच सबका दिल जीत रहा है. Maruti Wagon R को कौड़ियों के दाम खरीदा जा सकता है. इस वेरिएंट का माइलेज भी एकदम शानदार है. खरीदारी से पहले कुछ जरूरी बातों को जान सकते हैं.

Maruti Wagon r सस्ते में खरीदें

देशभर में सड़कों पर दौड़न वाली Maruti Wagon R के सेकेंड हैंड वेरिएंट (Second Hand Veriant) को काफी कम कीमत में घर ला सकते हैं. इस वेरिएंट को बिक्री के लिए olx पर लिस्ट किया गया है. यहां Maruti Wagon R 2012 मॉडल को रखा गया है. अभी तक यह वेरिएंट करीब 1 लाख 10 हजार किलोमीटर तक चला हुआ है. डिजाइन और लुक एकदम शानदार है.

सबसे खास बात की गाड़ी का माइलेज भी काफी खास है. सीट्स और इंटीरियर एकदम धांसू है. ग्राहक इस मॉडल को मात्र 1 लाख 55 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. गाड़ी थर्ड ऑनर के पास है. इसका इंजन भी काफी क्षमतावान है.

Maruti Wagon r का माइलेज कितना?

लोगों के दिलों पर राज करने वाली Maruti Wagon R का माइलेज भी एकदम गजब है. मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर तक रहता है. गांव के लोग माइेलज की वजह से भी इस मॉडल को खरीदना काफी पसंद करते हैं. इसका फ्यूल टैंक भी काफी रहता है. इसके सीएनजी वेरिएंट का माइलेज तो 34 किलोमीटर तक जाता है. गाड़ी की खरीदारी का ऑफर तनिक भी हाथ से ना जाने दें.

Maruti Wagon R की शोरूम में कीमत

अगर ग्राहक इस मॉडल को शोरूम से खरीदेंगे तो पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. Maruti Wagon R एक्स-शोरूम का प्राइस 5.54 लाख रुपये से आरंभ होता है. इसके टॉप मॉडल का प्राइस 7.38 लाख रुपये तक जाती है. इस गाड़ी की ऑन-रोड कीमत 5.55 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये के बीच निर्धारित है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पर फाइनेंस प्लान भी चल रहा है.