नई दिल्लीः Royal Enfield Classic 350 की डिमांड मार्केट में काफी अधिक रहती है, जिसकी खरीदारी को लोगों में भी काफी उत्साह बना रहता है. अगर आप Royal Enfield Classic 350 बाइक की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. हम आपको एक सुनहरे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं. बजट नई बाइक खरीदने का नहीं तो फिर सेकेंड हैंड की तरफ जा सकते हैं. Royal Enfield Classic 350 सेकेंड हैंड मॉडल गर्दा मचाने का काम कर रहा है, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

आपने नोट की सेल करने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर चूक जाएंगे, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं. वैसे भी इस बाइक का माइलेज काफी शानदार है. Royal Enfield Classic 350 बिक्री करना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को समझ लें.

Royal Enfield Classic 350 का यहां से खरीदें

सड़कों पर ढुर-ढुर करने वाली बाइक Royal Enfield Classic 350 बाइक को आप कुल 50 हजार रुपये में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं, जिसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा. इस बाइक को बिक्री के लिए olx पर लिस्ट किया गया है. यह बाइक करीब 50 हजार किमी चली हुई बताई गई है.

इतना ही नहीं बाइक की कंडीशन भी काफी शानदार है. ठीक-ठाक कंडीशन वाली बाइक को आप शर्तों के साथ खरीदकर घर ला सकते हैं, जिससे किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होने वाली है. आप समय खराब बिल्कुल भी ना करें.

Royal Enfield Classic 350 का माइलेज भी दमदार

देहात से लेकर शहर तक गदर मचाने वाली Royal Enfield Classic 350 बाइक का माइलेज भी एकदम गदर है. ARAI के अनुसार, इस बाइक का माइलेज 41.55 किलोमीटर प्रति लीटर तय किया गया है. हालांकि, बाइक के मालिकों के अनुसार, इसका असली माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह क्रूज़र बाइक्स के मुकाबले 75 फीसदी ज्यादा माइलेज देती है.

शोरूम में कितनी कीमत?

Royal Enfield Classic 350 की कीमत भी लिमिट में है, जिसे आप खरीदकर घर ला सकते हैं. क्लासिक 350 हेरिटेज वेरीएंट का प्राइस 1,99,499 रुपये से शुरू होता है. The price for the other variants- क्लासिक 350 हेरिटेज प्रीमियम, क्लासिक 350 सिग्नल्स, क्लासिक 350 डार्क and क्लासिक 350 क्रोम are Rs. 2,03,992, Rs. 2,16,000, 2,25,000 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है, जो मौका बिल्कुल भी हाथ से ना जाने दें.