Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो कई सारी ऐसी वस्तुओं के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में रखने से चारों ओर पॉजिटिविटी आती है। वहीं, वास्तु शास्त्र में हर एक वस्तु को अक्सर ऊर्जा से ही जोड़कर ही देखा जाता है। ऊर्जा कि बात करें तो ये दोनों तरीके कि हो सकती है पॉजिटिव और नेगटिव तरीके की। पॉजिटिव एनर्जी घर में होने से सुख समृद्धि आती है साथ ही नेगेटिव एनर्जी होने से  चारों ओर पॉजिटिविटी ही आती है।

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैँ की घर में चांदी के मोर के पँख को रखने से क्या क्या लाभ हो सकते हैँ। साथ ही इसे घर में किस ओर रखना चाहिए।

हर तरीके के आर्थिक संकट को करता है दूर मोर का पँख:

यदि आपके घर ने धन से जुड़ी समस्या चल रही है यानि कि आर्थिक समस्यायों से यदि आप गुजर रहे हैँ तो तिजोरी या अलमारी में एक छोटा सा चांदी का मोर के पँख को जरूर रखना चाहिए। इससे सभी तरह का रुका हुआ धन वापस मिल जाता है।

पति पत्नी के रिश्ते में लेकर आता है पॉजिटिविटी 

कई बार ऐसा होता है कि पति पत्नी के बीच बात बात पर लड़ाई झगड़ा होना शुरू हो जाता है। जिस घर में लड़ाई झगड़ा ज्यादा होता है वहां नेगेटिविटी दो गुना अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में घर में जरूरी है कि मोर के पँख को जरूर रखें।

बिजनेस को बढ़ाता है दो गुना 

अगर बिजनेस में हानि आती है या किसी तरह कि अड़चन आती है और लगातार नुकसान हो रहा है तो पॉजिटिविटी लेकर आने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है। वहीं, घर कि डेस्क पर चांदी से बने मोर को जरूर रखें बिजनेस में कभी नुकसान नहीं होगा।

पूजा घर में चांदी का मोर रखने से आती है सुख समृद्धि 

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि मानें तो चांदी से बना मोर के पँख को रखने से घर में चारों ओर पॉजिटिविटी आती है। साथ ही भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी जी कि कृपा कि भी प्राप्ति होती है। इसके अलावा मानसिक संतुलन भी सही रहता है।