नई दिल्लीः आतंकियों ने एक बार फिर क्रूरता और इंसानियत की सभी हदें पार कर दी. पाकिस्तान में यात्रियों को लेकर जा रहे 3 वाहनों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 50 लोगों के मारे जाने की खबर मिली है. यह घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले की है. निशाना बनाकर की गई फायरिंग में 20 लोग घायल हुए, जिसमें कई महिलाएं व एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है.

घायलों को मंडोरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर चारों तरफ जवानों की तैनाती कर दी गई है. सरकार ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की और जान गंवाने वालों के प्रति शोक जताया है. पख्तूनख्वा में पहले भी पैसेंजर्स को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई है.

लोग कुछ समझ पाते इतने लगा लाशों का ढेर- प्रत्यक्षदर्शी

दर्दनाक घटना के बाद कुछ चश्मदीद सामने आए, जिन्हें दर्द भरी दास्तां बयां की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकियों ने घात लगाकर लोगों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की. इस वजह से वाहन में सवार लोगों को संभलने व बचाव करने का मौका नहीं मिला. देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में लाशों का ढेर लग गया. आतंकी लगातार लोगों को निशाना बनाकर हथियार से हमला कर रहे थे. घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.

शिया मुस्लिम को निशाना बनाकर किया हमला

कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जिन वाहनों पर हमला किया गया, उनमें अधिकतर संख्या में शिया मुस्लिम सवार थे. जिस कुर्रम जिले में यह घटना हुई, वहां शिया और सुन्नी मुस्लिम के बीच हिंसा जैसी कई मामले सामने आ चुके हैं. इनमें काफी लोग मारे गए हैं.

घटना पर राष्ट्रपति ने जताया दुख

आतंकियों द्वारा मानवता पर क्रूर हमले के बाद पाकिस्तान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों पर हमला करना बुहत ही कायरतापूर्ण और अमानवीय है. हमलावरों को हर हाल में सजा मिलेगी.पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी यात्री वाहनों पर हमले पर शोक जताया है.

उन्होंने कहा कि कुर्रम जिले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना बेहद कायरतापूर्ण और क्रूर है. इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे मेमं खड़ा करेंगे