नई दिल्लीः सोने की कीमतों (Gold Price) में लगातार बढ़ोतरी होने से आम लोगों की जेब का पसीना छूट रहा है. सर्राफा बाजार (Sarrafa Bazaar) में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सोना की कीमतों (Gold Price) में बंपर बढ़ोतरी मिली तो चांदी के दाम में कुछ रहात दर्ज की गई. सभी कैरेट वाले गोल्ड के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए. घर में किसी शख्स की शादी या ब्याह होने वाला है तो फिर सोना खरीदने में देरी नहीं करें, क्योंकि आगामी दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं.
मार्केट में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (Gold Price) करीब 77 हजार तक पहुंच गई. सोना खरीदने से पहले आप सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट (Gold Price) जान सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. इसके लिए आपको नीचे तक ध्यान से आर्टिकल पढ़ना होगा.
जल्द जानिए 24 से 14 कैरेट तक का रेट
सर्राफा मार्केट (Sarrafa Bazaar) में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 76932 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. इसके अलावा 995 प्योरिटी (23 कैरेट) वाले गोल्ड के रेट (Gold Price) में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद 76624 रुपये प्रति दस दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी. इसके साथ ही 916 प्योरिटी (22 कैरेट) वाले गोल्ड का प्राइस (Gold Price) 70470 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.
750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले गोल्ड का रेट 57699 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा. 595 प्योरिटी (14 कैरेट) वाले गोल्डकी कीमत 45005 रुपये प्रति तोला के हिसाब से दर्ज किया गया. बाजार में चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद 90317 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती नजर आई.
मंगलवार को क्या रहे थे गोल्ड के रेट?
कारोबारी में सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (Gold Price) 75873 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई थी. इसके साथ ही 23 कैरेट गोल्ड का भाव 75569 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया था. 22 कैरेट का भाव 69500 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था.
18 कैरेट वाले सोने की कीमत 56905 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया था. मार्केट में 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 44386 रुपये प्रति तोला के हिसाब से ट्रेंड करता दिखा था. चांदी की कीमत की बात करें तो 90956 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था.