नई दिल्लीः जानकर खुशी होगी कि सरकार की तरफ से ग्राहकों को कुल 450 रुपये में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) का वितरण किया जाना है. अगर आप एलपीजी सिलेंडर (Gas Cylinder) 450 रुपये में खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. अगर आप सभी शर्तों को पूरा करेंगे तभी कुल 450 रुपये में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) का फायदा मिल सकेगा.

अन्यथा इस सुविधा से वंचित रह जाएंगे. सरकार की तरफ से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जरूरतमंदों को यह लाभ दिया जाना तय माना जा रहा है. सरकार का मकसद गरीबों को महंगाई में राहत देना है. इसके लिए पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जिसके लिए ध्यान से आर्टिकल पढ़ लें, जहां आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.

पहले e-KYC का काम कराएं

मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले अपनी नजदीकी दुकान या ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर यह काम करवा सकते हैं. इसके साथ ही ग्राहकों को आधार नंबर और एलपीजी आईडी लेकर उपस्थित होना होगा। राशन दुकानदार ही आपकी e-KYC का काम करेगा. यह काम पूरा होते ही आपका डेटा सिस्टम से लिस्ट हो जाएगा.

इसके बाद ग्राहकों को सब्सिडी मिलनी शुरू हो जाएगी. राशन कार्ड आपके पास नहीं होने की स्थिति में सस्ते सिलेंडर का फायदा नहीं मिल सकेगा. किसी वजह से आपका आधार कार्ड एलपीजी आईडी के साथ लिंक नहीं हुआ है तो वे भी इस सुविधा का फायदा नहीं ले सकेंगे. इसलिए जल्द ग्राहक यह काम करवा सकते हैं.

Ration Card LPG E-KYC के फायदे

ग्राहकों को कुल 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिल जाएगा.
जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवारों को शामिल करने का काम किया जाएगा.
ग्राहकों को गैस सिलेडंर की बढ़ती कीमतों से बड़ी राहत मिलेगी.
डिजिटल सिस्टम में आपका डेटा बिल्कुल सुरक्षित रहने वाला है.

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की तरफ से इस योजना को सितंबर 2024 में शुरू किया गया है. इसकी पात्रता के लिए राशन कार्ड और एलपीजी कनेक्शन होना बहुत ही जरूरी है. लोग नजदीकी जनसुविधा केंद्र पर जाकर यह काम करवा सकते हैं.  यह काम कराते ही आपको सस्ते गैस सिलेंडंर का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.