नई दिल्लीः देश की धाकड़ ऑटो कंपनी Honda की तरफ से 27 नवंबर को Activa Electric Scooter की लॉन्चिंग होने वाली है, जिसे लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अगर आप इस Scooter की खरीदारी का प्लान बनाए बैठे हैं तो फिर थोड़ा वेट और कर लें. क्या आपको पता है कि Honda कंपनी की तरफ से एक टीजर जारी कर एक बड़ी जानकारी दी गई है.

यह जानकारी Electric Scooter को लेकर सामने आई है. टीजर में Scooter की रेंज को लेकर बड़ा इशारा किया गया है. न्यूज वेबससाइट Rushlane में पब्लिश हुई खबर की मानें तो Scooter का इंडिकेटर सिंगल चार्ज पर 104 किमी की रेंज देने का काम करेगा. टीजर में इतनी ही रेंज का इशारा किया गया है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह मानी जाएगी. इसके अलावा ग्राहकों को कई आधुनिक फीचर्स भी मिल सकते हैं.

Honda Activa Electric Scooter आधुकि फीचर्स से लैस

कंपनी की तरफ से जो टीजर जारी किया गया वो वायरल हो रहा है. वायरल टीजर में Honda Activa Electric Scooter में कुछ लेटेस्ट फीचर्स जोड़ने का काम किया गया है. Scooter के डिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर को दिखाया गया है. Scooter में कई सारे डिस्प्ले दिए जा सकते हैं. टीजर की फोटो में 2 अलग-अलग डिजिटल डिस्प्ले दिखाई दे रहे हैं, जो हर किसी का दिल जीतने का काम कर रहे हैं. Scooter के डिफरेंट ट्रिम्स के लिए होंगे, जो मार्केट पहली पसंद बन सकते हैं.

Activa Electric Scooter कनेक्टिविटी से होगा लैस

लॉन्च होने को तैयार Activa Electric Scooter धांसू कनेक्टिविटी से लैस रहने की संभावना है. इसमें राइडर को इंटीग्रेटेड नेवीगेशन की सुविधा मिलने वाली है, जो रास्ता की खोजबीन करने का काम आसानी से कर सकती है. इसके सात ही स्पोर्ट्स और स्टैंडर्ड शामिल किया जा सकती है. ग्राहकों को बैटरी फीसदी और पावर के खपत की रियल टाइम अपडेट्स की सुविधा भी मिलेगी, जो ग्राहकों का दिल जीतने का काम करेगी.

कितनी रह सकती कीमत?

Honda की ओर से Activa Electric Scooter की कीमत पर अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Activa Electric Scooter की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख से ऑनरोड होने पर 1.10 लाख रुपये तक तय की जा सकीत है. आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों के बीच अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी स्कूटर की लॉन्चिंग पर कुछ नहीं कहा गया है.