Tips To Clean Tea Strainer: ये तो आपने भी देखा होगा कि अगर घर में रखे हुए बर्तन और अन्य सामानों को सही से क्लीन नहीं किया जाता है तो ये खराब होने लगता है. बिलकुल इसी तरह का बर्तन चाय की छन्नी को भी माना जाता है. चाय की छन्नी का यदि ज्यादा दिनों का इस्तेमाल किया जाता है तो उसके छेद बंद होने लग जाते हैं. फिर चाय हो या अन्य चीज कुछ भी छानने में कई तरह की समस्याएं आने लग जाती हैं.

ऐसे में आज हम आपको एक आसान से टिप्स के बारे में डिटेल में बताएंगें, इस ट्रिक की सहायता से आप बिना छन्नी को रगड़ के या घिस के आसानी से साफ़ कर सकती हैं. वहीं, मात्र एक मिनट के भीतर चाय की ब्लॉक हुई छन्नी साफ़ हो जाएगी. समझिए कैसे?

चाय की छन्नी को क्लीन करने का ये है प्रॉपर तरीका
फर्स्ट स्टेप

इसके लिए आपको ब्रश लेना होगा और बर्तन मांजने वाला साबुन को अच्छे से लगा लेना होगा, फिर इसी से छन्नी को प्रॉपर तरह से साफ़ कर दें. जितनी भी जमी हुई गंदगी है वो केवल एक मिनट के भीतर ही छन्नी से निकलकर क्लीन हो जाएगी. आप देखेंगें कि चाय की छन्नी एकदम चमक जाएगी और नई जैसे लगने लगेगी. लेकिन छन्नी केवल स्टील की ही होनी चाहिए, इस बात को भी बिल्कुल ध्यान में रखना है.

सेकंड स्टेप

इसके लिए आपको स्टील की चाय की छन्नी को लेना है और जाली वाला जो साइड है उसे गैस ऑन करके लो फ्लेम पर उल्टा करके रख देना है. मात्र एक मिनट के अंदर आप देखेंगें कि जमी हुई चायपत्ती सारी बाहर आ जाएगी. इसके बाद अच्छे से साफ़-सफाई करने के लिए टूथब्रश की सहायता से अच्छे से छन्नी को साफ़ कर ले.

ये रहे छन्नी की साफ़-सफाई करने के कुछ आसान से उपाय

निम्बू, बेकिंग सोडा और सिरका भी बहुत काम आ सकता है. बस इसे एक साथ घोल लें और छेदों में डाल के टूथब्रश से अच्छे से क्लीन कर लें. देखेंगें कि चन्द मिनटों में पुरानी छन्नी एकदम न्यू सी हो जाएगी. और पता कर पाना मुश्किल हो जाएगा कि ये नई है या पुरानी.

Latest News