Lucky Plants For Home: यदि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मानें तो पेड़ व पौधे दोनों को ही बहुत ही ज्यादा चमत्कारी माना जाता है। कुछ पेड़ पौधे तो ऐसे होते हैँ, जिनके घर में होने से हर तरह कि समस्या लगभग खत्म हो जाती है।
ये जो पेड़ व पौधे होते हैँ न केवल घर कि हवा को तारोताज़ा और शुद्ध रखते हैँ बल्कि इनके घर में होने से धन और सौंदर्य भी बढ़ता है। इसलिए घर में इन पौधों का होना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसे में डिटेल में बताते हैँ इन चमत्कारिक और शुभ पौधों के बारे में:
शमी का पौधा
कहा जाता है कि शमी का पौधा दक्षिण दिशा कि ओर लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। कहा जाता है कि इसे घर में लगाने से मुक्ति मिलती है। शमी के पौधे का घर में होने से भगवान शिव जी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। कहा जाता है कि घर में शमी का पेड़ होने से सभी सदस्यों कि बहुत ही ज्यादा तरक्की होती है।
तुलसी का पौधा
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही ज़्यादा शुभ माना जाता है। इस पौधे को उत्तर, उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा कि ओर जरूर लगाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार मानें तो घर में तुलसी का पौधा लगाने से सुख शांति हमेशा बनी रहती है। तुलसी माँ का सीधा सम्बन्ध माँ लक्ष्मी जी से भी होता है। इसलिए इन्हें श्री तुलसी भी कहा जाता है।
क्रासुला का पौधा
क्रासुला का पौधा घर में बहुत ही ज़्यादा शुभ ओर अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि इससे घर में वास्तु दोष हर तरह के दूर हो जाते हैँ। इस पौधे के घर में होने से हर तरह कि आर्थिक दिक्क़तें भी दूर हो जाती हैँ। साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच स्नेह भी बरकरार रहता है। वहीं, अगर तरक्की में किसी तरह कि अड़चन आती है तो वे भी खत्म हो जाती है।
मनी प्लांट
मनी प्लांट का घर में होना भी बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। मनी प्लांट पैसों से जुड़ी हर समस्या को खत्म कर देता है। कहते हैँ कि जिस तरह से ये पौधा बढ़ता है वैसे वैसे आर्थिक दिक्क़तें दूर होती जाती हैँ। इसलिये मनी प्लांट को घर में जरूर लगाना चाहिए।