नई दिल्लीः भारतीय मार्केट में Bajaj Auto की बाइक्स को भी बढ़िया रिस्पॉन्स देखने को मिलता है, जिसकी खरीदारी को लोगों में काफी उत्साह बना रहता है. देशभर में अब Electric और CNG टू-व्हीलर को लोगों के बीच खूब पसंद किया जाता है. क्या आपको पता है कि Bajaj कंपनी की तरफ से गैस वाली बाइक मार्केट में लॉन्च होगी, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है.
ऐसे में अभ कंपनी कंप्रेस्ड बायोगैस से चलने वाली टू-व्हीलर सीरीज पर काम शुरू कर दिया है. Bajaj ऑटो के सीईओ राजीव बजाज ने पुणे में अमूल क्लीन फ्यूल बायो CNG गाड़ी में इसकी जानकारी प्रदान की है. बायोगैस वाली बाइक मार्केट में लॉन्च की जा सकती है जिसके फीचर्स भी एकदम दमदार रहने की संभावना है.
Bajaj Auto CEO ने दी बड़ी जानकारी
देश की बड़ी कंपनी में गिने जाने वाली Bjaja Auto के CEO राजीव बजाज ने पुणे में अमूल क्लीन फ्यूल बायो CNG गाड़ी रैली में इसकी जानकारी दी है. राजीव के मुताबिक, उनकी कंपनी ब्रांड कंप्रेस्ड बायोगैस से चलने वाले टू-व्हीलर की एक सीरीज पर काम करती दिख रही है. CNG मोटरसाइकिल CBG के लिए उपयुक्त है. CBG के उत्पादन के लिए अमूल जिस तरह काम कर रहा है.
वह स्थिरता के लिए शानदार माना जाता है. इसे बड़े पैमाने पर परिवर्तन करने का काम किया जाता है. यकीन है कि आने वाले सालों में व्हीकल भी CBG पर चलेंगे. पावर्ड बाइक्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इन्हें लॉन्च होने में मिनिमम 2 से 3 वर्ष का समय लग जाएगा.
Bajaj Freedom 125 CNG कितनी बिकी
भारतीय मार्केट में Bajaj Auto ने अब तक फ्रीडम 125 CNG मोटरसाइकिल की करीब 27000 यूनिट बेची हैं. बाइक को 5 जुलाई को 2KG CNG टैंग और 2 लीटर पेट्रोल टैंक क साथ लॉन्च करने का काम किया गया है. यह 3 वेरिएंट ड्रम, ड्रम LED डिस्क LED में उपलब्ध रहने वाला है. FREEDOM 125 के सात लॉन्च किया गया है.
कंपनी के दावे के मुताबिक, पेट्रोल की तुलना में लगभग 26.7 फीसदी CO2 कम उत्सर्जन करती है. Bajaj की Electric और CNG सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति है. ब्रांड के घरेलू रेवेन्यू में करीब 44 फीसदी हिस्सा रह सकता है. भारत में इन वेरिएंट को खूब पसंद किया जाता है.