नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के बीच अब भारतीय सड़कों पर Electric Vehicle की खरीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है. देश की बड़ी ऑटो कंपनियों (Auto Company) में शुमार Honda की तरफ से अब Activa Electric को लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि कंपनी 27 नवंबर 2024 को इस मॉडल को लॉन्च कर सकती है, जो किस बड़े तोहफे की तरह होगा.

इस गाड़ी को लोगों के बीच काफी अच्छा सपोर्ट मिल सकता है. माना जा रहा है कि गांव से शहरों तक में इसकी काफी बिक्री हो सकती है. Honda Activa Electric Scooter की रेंज भी एकदम जबरदस्त रह सकती है. कंपनी की तरफ से इसका एक टीजर जारी कर बड़ी जानकारी साझा की है. टीजर में आप स्कूटर (Scooter) का लुक देख सकते हैं जो लोगों कि पहली पसंद बनता दिख रहा है.

कंपनी का प्रोडक्शन प्लान बिल्कुल तैयार

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो Honda कंपनी ने अब गुजरात में कर्नाटक में बढ़ती मांग को देखते प्रोडक्शन हाउस (Production House) तैयार किए हैं. इसके साथ ही Honda Motorcycle And Scooter India अपने कर्नाटक प्लांट को Electric Scooters के लिए भी तेजी से तैयार कर रही है. दिसंबर 2024 एस प्रोडक्शन (Production) शुरू होने की संभावना है.

हालांकि, प्रोडक्शन (Production) कब शुरू होगा, कंपनी ने इसे लेकर किसी तरह का दावा नहीं किया है. कंपनी का पहला Electric Scooter Activa ही होने वाला है, जो लोगों के लिए किसी बड़े तोहफे की तरह होगा. इसकी रेंज और टॉप स्पीड (Top Speed) भी जबरदस्त रह सकती है. लोगों के बीच इस स्कूटर को कितना सपोर्ट मिलता है, यह तो लॉन्चिंग के बाद ही पता चल सकेगा.

कैसा होगा Activa Electric Scooter

रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआती दिनों में Activa Electric Scooter सिर्फ ईवी मार्केट (EV Market) में एंट्री के हिसाब से पेश किया जा सकता है. यह Honda Activa Scooter को मामूली बदलावों वाले वर्जन में होने की संभआवना है. इसकी टॉप स्पीड 50किमी प्रति घंटा तक रहने की संभावना है. रेंज की बात करें तो एक बार चार्जिंग में 120km तक रफ्तार भर सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी इन चीजों को लेकर बिल्कुल भी पत्ते नहीं खोले हैं.