Nanda Devi Train: भारत में इन दिनों ट्रेन हादसे बड़ी समस्या बने हुए हैं. आखिरी दो महीने में कई बार ट्रेनों के पटरी से उतरने व हादसे होने की खबरें सामने आई है. इससे रेलवे के सिस्टम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. हर कोई रेलवे विभाग के आलाअधिकारियों और जिम्मेदारों पर ठीकरा फोड़ रहा है. राजस्थन के भरतपुर और सेवर रेलवे स्टेशन के बीच अचानक आंधी ट्रेन ही अलग हो गई, जिससे बड़ा हादसे होते-होते टल गया.

भगवान की रहम रही कि किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, जिससे लोग शोर मचाने लगे. कुछ देर बाद रेलवे कर्मचारियों ने इसे जोड़ा और लोगों ने राहत की सांस ली. इससे अब रेलवे विभाग पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. ट्रेन की सवारी को बहुत ही सुरक्षित माना जाता है, लेकिन लोग इसे लेकर भी यकीन नहीं कर रहे हैं. आए दिन हादसों ने ट्रेन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Read More: सेल ही सेल! गिर गई OnePlus के इन स्मार्टफोंस की कीमत, यहां लगी एक से एक लिस्ट

Read More: बाइक की कीमत में आज ही खरीदें Hyundai की जबरदस्त माइलेज वाली कार सिर्फ 3.50 लाख में

10 कोच अलग होते ही मची अफरा-तफरी

रेलवे विभाग के वरिष्ठ डीसीए रोहित मालवीय ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना सोमवा सुबह 7 बजे की है. उन्होंने जानकारी की दी कि हादसे के कारण ट्रेन करीब एक घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही, जिसके चलते कुछ गाड़ियों को डायवर्ट तो कई को रोकना पड़ा. इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की वजह A3 और A4 के बीच के डिब्बे की कपलिंग टूटगर गिर गई थी. इस वजह के चलते इंजन के कोच अलग हो गए थे. इस ट्रेन में कुल 16 कोच थे, जिसमें 10 कोच पीछे रह गए और 6 इंजन से जुड़ रहे. इसके साथ ही ट्रेन में सवार यात्रियों की मानें तो ट्रेन पहले ही भरतपुर से अपने निर्धारित समय से करीब 20 मिनट की देरी से रवाना हुई थी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारी

भरतपुर से जैसे ही ट्रेन 20 मिनट की देरी से चली तो कुछ दूरी के बाद वह दो हिस्सों में बंट गई. ट्रेन जैसे ही दो हिस्सों में विभाजित हुई वैसे ही इसका प्रेशर लीक हो गया. इस कारण ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही. घटना की जानकारी मिलते ही गार्ड-ड्राइवर, ट्रेन स्टाफ, स्टेशन कर्मचारी और ट्रेन में सवार यात्री घटनास्थल पर पहुंच गए.

Read More: EPFO UPDATE: सुबह होते ही पीएफ कर्मचारियों की चमकी किस्मत, खाते में आएंगे 41250 रुपये, जानें

Read More: लो जी! इस दिन होगा भारत में आईफोन 16 सीरीज का आगमन, हर कोई कर रहा इसका इंतजार जान ले कीमत

इसके बाद ट्रेन का जो हिस्सा आगे निकल गया था, उसे पीछे से जोड़ा गया. फिर कुछ देर बाद गाड़ी मौके से रवाना हुई. जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन के हादसे होते देख लोग अब इस सवारी पर सवाल खड़े करने लगे हैं.

Latest News