Kapur Upay: हिन्दू धर्म में खास तौर पर प्रत्येक देवी देवताओं कि पूजा विधि विधान से करने के बारे में बताया गया है। ऐसा कहा जाता है कि जो भी जातक पूजा पाठ को रोजाना करता है उस दिन प्रतिदिन दैनिक फलों कि प्राप्ति होती जाती है। लेकिन एक खास बात ये भी है कि पूजा के दौरान या पूजा के समय आपने कपूर से जुड़े इन आसान से उपायों के बारे में भी जरूर सुन ही रखा होगा। मान्यता है कि जो भी साधक कपूर से जुड़े इन उपायों को अपनाते हैँ, भगवान कि कृपा इनके ऊपर सदैव बरसती है।

जान लें कपूर से जुड़े इन उपायों के बारे में:

अगर आपके शादी शुदा जिंदगी में किसी तरह कि कोई समस्या चल रही है तो पति पत्नी को अपने तकिया के नीचे एक कपूर कि टिकिया को जरूर रख के सोना चाहिए। इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि रात भर कपूर को अपने तकिया के नीचे रखने के बाद सुबह उठ कर इसे जला दें।

जीवन में किसी भी तरह कि कोई समस्या चल रही हो इसे दूर करने के लिए मंगलवार को हनुमान जी कि प्रतिमा को लें और उसे अपने घर में स्थापित करें। साथ ही प्रत्येक मंगलवार और रविवार को इसमें सरसों का तेल और पांच लौंग को चढ़ाना न भूलें।

यदि आपके काम बार बार बिगड़ रहे हैँ बिना कुछ किए हुए तो ऐसे में आपको बिलकुल भी परेशान होने कि जरूरत नहीं है। इस समस्या को जड़ से खत्म करने में कपूर आपकी आपकी मदद जरूर करेगा। दरअसल आप रोज शुभ और शाम के समय कपूर को दो बार जरूर जलाएं। मान्यता अनुसार न के ये वातावरण को भरपूर तरह से शुद्ध रखने में मदद करेंगे बल्कि घर में सुख शांति का आगमन बढ़ता चला जाएगा।

हर प्रकार कि आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए चमेली का तेल लें और इसमें थोड़े से कपूर को मिला लें। लगातार 11 या 21 दिनों तक इस उपायों को करने से बेटी को न केवल अच्छा ससुराल मिलेगा बल्कि दामाद के रूप में बेटा मिलना तो तय है। वहीं, अगर देर से शादियां हो रही हैँ तो भी आप इन खास उपायों को अपना सकते हैँ।