नई दिल्लीः शाम होते-होते सोने के दाम ( Gold Price) काफी बढ़ गए. हालांकि, सोना बुधवार की शाम के मुताबिक गुरुवार को सस्ता रहा. जैसे आज दोपहर को दाम गिरे ठीक वैसे ही शाम में कीमतें बढ़ गईं, जिससे ग्राहकों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. अगर आपके परिवार में किसी शख्स की शादी होने वाली है तो सोना खरीद सकते हैं जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. आपने गोल्ड (Gold) नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि आगामी दिनों में इसके रेट और भी बढ़ सकते हैं.

जानें सभी कैरेट गोल्ड का रेट

गुरुवार की शाम गोल्ड कीमतों (Gold Price) में बढ़ोतरी होने से ग्राहकों को झटका लगा. 24 कैरेट वाला सोना (Gold) बढ़कर 76780 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. 23 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price) में बढ़ोतरी हुई, जो 76473 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.

22 कैरेट गोल्ड का रेट 70331 रुपये प्रति तोला (Gold Price) के हिसाब से बिकता नजर आया. 18 कैरेट वाले सोने की कीमत (Gold Price) 57585 रुपये प्रति तोला दस ग्राम पर दर्ज की गई. 14 कैरेट वाले सोने की कीमत (Gold Price) 44916 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा.

चांदी का ताजा भाव

सर्राफा बाजार में चांदी के भाव (Silver Price) में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे ग्राहकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. गुरुवार की शाम चांदी के रेट (Silver Price) बढ़कर 90369 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया. दोपहर में चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली थी. चांदी 90153 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दर्ज की गई थी.

सोने की प्योरिटी कैसे करें चेक?

अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले उसकी प्योरिटी की पहचान कर लें. सोने के गहने पर हॉलमार्क अंक होते हैं, जिनसे आप पहचान कर सकते हैं. 24 कैरेट सोने पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा रहता है. आप इन नंबर्स को पहचान कर रही सोने की खरीदारी करना पसंद करें. जानकारी के लिए बता दें कि आप सोने के ताजा भाव की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो परेशान ना हों. आप ibja की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सोने की कीमत जान सकते हैं.