Weather Alert: दिल्ली से लेकर देहरादून और शिमला तक अब तापमान गिरने लगा है. गिरते तापमान के चलते लोगों को सुबह-शाम सर्दी महसूस होने लगी है. दूसरी तरफ समुद्र से उठे चक्रवात ‘दाना’ (Cyclone Dana) भी काफी कमजोर पड़ गया है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में चक्रवात ‘दाना’ (Cyclone Dana) के प्रभाव के चलते बादलों की गरज और आंधी के साथ बारिश देखने को मिली. झारखंड के भी कुछ हिस्सों में बारिश होने से तापमान का स्तर काफी गिर गया. दूसरी तरफ दिल्ली में मौसम बिल्कुल साफ दिख रहा है.

हालांकि, आसमान में धुंध छाई हुई है, जहां हवा और भी जहरीली होने की संभावना जताई गई है. पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

इन हिस्सों में होगी बादलों की गरज के साथ बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर के दक्षिणी तट पर चक्रवाती गतिविधियों के चलते केरल के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. राज्य के अन्य हिस्सों में भी बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश हो सकती है.

इसके साथ ही राजस्थान में एक नया डिस्टरवेंस एक्टिव होने की संभावना जताई गई है. मौसम में आगे और बदलाव होने की उम्मीद जताई गई है. आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के आने से हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

तमिलनाडु, और पू्र्वी यूपी सहित इन इलाकों में होगी बारिश

आईएमडी (IMD) मुताबिक, आगामी 24 घंटे को दौरान, दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगह पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बारिश होने की संभावना जताई गई है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, उत्तर पूर्व भारत, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.