Bank Holidays: इस महीने यानि की जुलाई के बीतने में ज्यादा दिन नहीं रह गए है। जिसके बाद में साल 2025 का 8वां अगस्त महीना शुरु होने वाला है। लोग अपने प्लान के अनुसार काम को बांट लेते हैं, जिससे कोई जरुरी काम नहीं छूटता है। पहले से अगर महीने का प्लान कर लिया है, तो बड़ा फायदा मिल सकता है। हालांकि इसके लिए आपको अगस्त महीने की छुट्टियों की लिस्ट जान लेनी चाहिए। क्योंकि अगले महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे नेशनल त्योहारों के साथ-साथ शनिवार और रविवार की नियमित छुट्टियों भी पड़ रही है।
यदि आप अगस्त 2025 में किसी जरूरी बैंक काम की योजना बना रहे हैं, तो पहले ये जाने लें कि अगले महीने बैंक कितने दिन बंद रहेंगे। इस बार अगस्त महीने में बैंकों की छुट्टियां कुछ ज्यादा ही हैं आप को छुट्टियों की लिस्ट जानकर परेशानी नहीं होगी, बल्कि कहीं घुमने का प्लान भी कर सकते हैं। बता दें कि आरबीआई के ओर से इन बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
अगस्त 2025 में इतने दिन बंद रहेगें बैंक
आप को बता दें कि अगस्त में ऐसे कई लोकल, नेशनल फेस्टिवल पड़ रहे है, जिसके कारण बैंकों में छुट्टियां रहेगीं।
3 अगस्त (रविवार) – त्रिपुरा: केर पूजा के कारण बैंक बंद
8 अगस्त (शुक्रवार) – सिक्किम, ओडिशा: तेंडोंग लो रुम फात
9 अगस्त (शनिवार) – उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा, एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान: रक्षाबंधन
13 अगस्त (बुधवार) – मणिपुर: देशभक्ति दिवस
15 अगस्त (शुक्रवार) – पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त (शनिवार) – पूरे भारत में जन्माष्टमी
16 अगस्त (शनिवार) – गुजरात, महाराष्ट्र: पारसी नववर्ष
26 अगस्त (मंगलवार) – कर्नाटक, केरल: गणेश चतुर्थी
27 अगस्त (बुधवार) – आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना: गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)
28 अगस्त (गुरुवार) – ओडिशा, पंजाब, सिक्किम: नुआखाई
आप को ध्यान देने वाली बात यह कि इस इन छुट्टियों के अलावा, सामान्य दूसरा और चौथा शनिवार यानी 10 और 23 अगस्त, हर रविवार में 3, 10, 17, 24, 31 अगस्त को भी सभी राज्यों में बैंकों छुट्टियां रहने वाली है।
बैंक में छुट्टी होने पर ऐसे करें जरुरी काम
अगर आप को किसी काम के वजह से बैंक जाना है, तो पहले से निपटा लें, जिससे कोई जरुरी काम न रुके। बता दें कि बैंक में छुट्टी होने पर डिजिटल बैंकिंग सर्विस जैसे मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, ATM से अपने कामकाज निपटा सकते हैं। जिसके लिए आप को पहले से इन यूपीआई, नेट बैंकिंग, फोन बैकिंग की सेवाओं को एक्टिलेट कराना होगा। ऐसे में मुश्किल समय में कोई कैश का काम नहीं रुकेगा। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि बैंक में जाने से पहले अपने बैंक की वेबसाइट या ब्रांच से छुट्टियों की जानकारी कर लें, जिससे आप को असुविधा ना हो।